Vivo Y73t Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में वीवो अपना बजट स्मार्टफोन पेश करता रहता है जिसमें दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस सेगमेंट में कंपनी एक और स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। हाल ही में वीवो वाई73टी को चीनी मार्केट में पेश किया गया था, जो बहुत जल्द भारत में भी पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं कि वीवो वाई73टी को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कीमत और खासियत क्या होगी।
और पढ़िए – Apple iPhone 14 Plus के लिए ये हैं बेस्ट 5 किफायती एक्सेसरीज, कीमत 500 रुपये से कम!
Vivo Y73t Launch Date in India
चीन में वीवो का वाई73टी स्मार्टफोन सितंबर, 2022 को लॉन्च किया गया था। pricebaba के पेज के मुताबिक इस फोन को इसी साल दिसंबर के आखिर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। संभावना है कि फोन दूसरे नाम से भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई पुष्टी नहीं की गई है।
Vivo Y73t Price in India
कीमत की बात करें तो वीवो Y73t को चीन में तीन वैरिएंट के साथ पेश किया गया था। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन (लगभग 15,827 रुपये), 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन (लगभग 18,000 रुपये) और 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 1799 युआन (लगभग 20,340 रुपये) है। उम्मीद है कि भारत में भी इस फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।
और पढ़िए – Tecno Pova 4 आज होगा भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें फीचर्स और कीमत
Vivo Y73t Specifications
वीवो Y73t में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट मिलेगा। इसमें 6.58 इंच का डिस्प्ले है, जो 60hz का रिफ्रेश रेट और 2408×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलेगा। इसमें 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलेगा।
Vivo Y73t Camera and Battery
वीवो Y73t में 50MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो लेंस का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। फिलहाल, देखना होगा कि फोन भारत में किन फीचर्स के साथ आ सकता है।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें