Vivo X Fold 3 Pro Launch Price and Features: ग्लोबल मार्केट में अपना चौथा फोल्डेबल स्मार्टफोन, वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो लॉन्च करने के बाद, वीवो पहली बार भारत में अपना Foldable Phone लॉन्च करने जा रहा है। वीवो ने भारत में फोल्डेबल फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है, जो 6 जून को लॉन्च होने वाला है। और वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के वैश्विक डेब्यू के लिए धन्यवाद, इस समय, कीमत को छोड़कर, हम वीवो के फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन से जो कुछ भी उम्मीद कर सकते हैं, वह सब जानते हैं।
Vivo X Fold 3 Pro: स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो, अपने हिंज में कार्बन फाइबर कील को ऐड करने वाला पहला फोल्डेबल डिवाइस होगा, जो आपको सैमसंग फोल्ड में भी नहीं मिलता। डिवाइस में 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले और 8.03 इंच का इनर AMOLED LTPO फोल्डिंग डिस्प्ले होने वाला है, दोनों ही 2480-2200 रिजाल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेंगे।
ये भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा है दो Selfie Camera वाला स्मार्टफोन
मिलेगा दमदार प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC और एड्रेनो GPU से लैस फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज मिलती है। फोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर चलने वाला फोन शानदार यूजर एक्सपीरियंस भी दे सकता है। फोटोग्राफी के लिए, X Fold 3 Pro में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-सेंसिंग मेन कैमरा, 64MP का 3x टेलीफोटो लेंस, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और V3 इमेजिंग चिप मिल सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo X Fold 3 Pro की भारत में संभावित कीमत
Vivo X Fold 3 Pro को Flipkart, Vivo India के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए बेचा जाएगा। चीन में इसकी कीमत 9,999 युआन यानी लगभग 1.17 लाख रुपये है। जबकि भारत में ये फोन लगभग 1.2 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है।