---विज्ञापन---

गैजेट्स

Vivo T4x 5G भारत में लॉन्च: 15,000 से कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Vivo T4x 5G Launched : Vivo ने भारत में Vivo T4x 5G लॉन्च किया, जो 15,000 रुपये से कम में 6,500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग और दमदार गेमिंग फीचर्स के साथ आता है। यह Realme और Motorola के 5G फोनों को कड़ी टक्कर देगा।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 5, 2025 14:09

Vivo T4x 5G Launched: Vivo ने अपना नया Vivo T4x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 15,000 रुपये के बजट सेगमेंट में आता है, जहां इसका मुकाबला Realme P3x 5G, OPPO 12x 5G और Motorola G64 5G जैसे स्मार्टफोन्स से होगा। यह फोन मीडियाटेक 7000 सीरीज चिपसेट, बड़ी बैटरी, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। यहां हम इस फोन डिवाइस के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Vivo T4x 5G की भारत में कीमत और ऑफर्स

बैंक ऑफर की बात करें तो एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और SBI कार्ड से इस डिवाइस को खरीदने पर आपको 1,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन Marine Blue और Pronto Purple में पेश किया गया है। बता दें कि Vivo का यह बजट फोन 12 मार्च, दोपहर 12 बजे से Vivo ई-स्टोर, Flipkart और अन्य मुख्य चैनलों पर उपलब्ध होगा।

---विज्ञापन---

वेरिएंट कीमत (₹) ऑफर के बाद कीमत (₹)
6GB + 128GB 13,999 12,999 (₹1,000 बैंक छूट)
8GB + 128GB 14,999 13,999 (₹1,000 बैंक छूट)
8GB + 256GB 16,999 15,999 (₹1,000 बैंक छूट)

Vivo T4x 5G के स्पेसिफिकेशन्स

फीचर डिटेल
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 SoC
रैम और स्टोरेज 6GB/8GB LPDDR4X रैम + 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज
वर्चुअल रैम 8GB तक
बैटरी 6,500mAh, 44W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले 6.72-इंच FHD+ IPS LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,050 निट्स ब्राइटनेस
स्पीकर और गेमिंग डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, 4D गेम वाइब्रेशन
रियर कैमरा 50MP प्राइमरी (f/1.8) + 2MP बोकेह (f/2.4)
फ्रंट कैमरा 8MP (f/2.05)
सॉफ्टवेयर Android 15 + Funtouch OS 15
अपडेट सपोर्ट 2 साल के Android OS अपडेट, 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट
डिजाइन मजबूत फ्रेम, शॉक-एब्जॉर्बिंग बॉडी

Vivo T4x 5G क्यों है खास?

  • यह डिवाइस इस सेगमेंट में सबसे तेज 5G फोन में गिना जाता है।
  • इसमें आपको मजबूत डिजाइन और बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ 4D वाइब्रेशन और स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा मिलती है।
  • डिवाइस में 6,500mAh बड़ी बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है।
  • अगर आप 15,000 रुपये के अंदर 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Vivo T4x 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें – Best 5 Cooler: AC को मात देंगे ये 5 सस्ते कूलर, कीमत 5000 रुपये से कम

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 05, 2025 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें