Upcoming Mobile Phones India March 2024: इस महीने सैमसंग और Realme के तगड़े फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। सैमसंग 11 मार्च को अपनी प्रीमियर गैलेक्सी ए-सीरीज में दो जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये दोनों फोन गैलेक्सी ए55 और गैलेक्सी ए35 के नाम से मार्केट में आ रहे हैं। इसके अलावा, दोनों स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स भी लीक हो गए हैं क्योंकि दोनों लॉन्च से पहले जर्मनी में खरीद के लिए थोड़े समय के लिए उपलब्ध थे।
दूसरी तरफ Realme की Narzo सीरीज किफायती मानी जाती है और यह उन लोगों के लिए है जो ज्यादा खर्च किए बिना नया फोन खरीदना चाहते हैं। पिछले साल, ब्रांड ने Narzo 60 और Narzo 60 Pro लॉन्च किया और एक बजट फोन में हाई-एंड फीचर्स को पेश किया। अब, कंपनी Narzo 70 सीरीज के फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और फैंस भी अब इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइये Samsung और Realme फोन के फीचर्स पर नजर डालते हैं…
Realme Narzo 70 Pro के स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 70 Pro में स्लिम बेज़ेल्स और ट्रेंडी होल-पंच डिस्प्ले के साथ एक फ्लैट-स्क्रीन डिजाइन होने की उम्मीद है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। पीछे की तरफ फोन में राउंड कैमरा मिलने वाला है। कैमरा के शौकीन लोगों के लिए इस बार बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, क्योंकि फोन में सोनी IMX890 कैमरा होने की उम्मीद है, जो इस स्मार्टफोन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।
Unlocking Elegance: Witness the dawn of a glass revolution with #NARZO70Pro5G.
Reply with ‘👍’ for plastic and ‘❤’ for glass.
Offer: If you trade your old plastic phone for a NARZO 70 Pro 5G, you can get a Rs.2000 Extra Exchange Bonus.
Discover More: https://t.co/7wfS2LGwD4 pic.twitter.com/O7B7fpgDLJ
— realme narzo India (@realmenarzoIN) March 8, 2024
ये भी पढ़ें : OnePlus Nord 4 की जल्द होगी भारत में एंट्री! लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक
इसके अलावा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर होने की संभावना है। स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। लीक्स में यह भी बताया जा रहा है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 से लैस होगा, जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी A55 और A35 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का नया गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन इस बार Exynos 1480 प्रोसेसर से लैस होगा, जो 4nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा। प्रोसेसर में एएमडी ग्राफिक्स भी मिलेगा। स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा होने की उम्मीद है। सामने की तरफ, स्मार्टफोन में पंच-होल डिजाइन में 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
वहीं गैलेक्सी A35 स्मार्टफोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस होगा, जो इस वक्त गैलेक्सी A54 स्मार्टफोन को पावर दे रहा है। कैमरा डिपार्टमेंट में, स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा मिल सकता है। फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें : Flipkart Big Upgrade Sale: सैमसंग से लेकर IPhone तक कई फोन्स पर मिलेगा छप्परफाड़ Discount!