---विज्ञापन---

Flipkart Big Upgrade Sale: सैमसंग से लेकर iPhone तक कई फोन्स पर मिलेगा छप्‍परफाड़ Discount!

Flipkart Big Upgrade Sale : नया फोन खरीदने का सोच रहे लोगों के लिए फ्लिपकार्ट एक और सेल के साथ वापस आ गया है। इस दौरान सैमसंग से लेकर iPhone तक कई फोन्स सस्ते में मिलेंगे। चलिए जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 8, 2024 09:57
Share :
Flipkart Big Upgrade Sale

Flipkart Big Upgrade Sale: 9 मार्च यानी कल से फ्लिपकार्ट की बिग अपग्रेड सेल शुरू होने जा रही है और इवेंट का टीजर पहले से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह सेल 15 मार्च तक जारी रहेगी और इस दौरान कई पॉपुलर फोन जबरदस्त डिस्काउंट पर मिलेंगे। इनमें 5G फोन से लेकर कई आईफोन मॉडल शामिल हैं जो डिफरेंट प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं। फ्लैगशिप से लेकर बजट मिड-रेंज फोन तक, फ्लिपकार्ट इन पर बड़ी छूट देने का वादा कर रहा है। फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं है कि बैंक डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे या नहीं। कंपनी द्वारा अभी तक इसके डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है।

हैंडसेट के नाम आए सामने

फ्लिपकार्ट सेल लिस्ट पहले से ही लाइव है, लेकिन इसमें सटीक कीमतों को नहीं बताया गया है जिन पर 7 दिन सेल के दौरान डिस्काउंट मिलेगा। अच्छी बात यह है कि हम उन हैंडसेट के नाम जानते हैं जो सस्ते में इस सेल में मिलेंगे। इससे आप उन डिवाइस के बारे में जान सकते हैं जिसे आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि कीमतों के बारे में जानने के लिए आपको सेल के लाइव होने का इंतजार करना होगा।

---विज्ञापन---

iPhone 15 पर मिलेगी जबरदस्त डील

ऑफिशियल साइट पर दिख रहे फ्लिपकार्ट बिग अपग्रेड सेल पेज के अनुसार, iPhone 15 प्लेटफॉर्म पर कम कीमत पर उपलब्ध होगा। यह फोन इस वक्त 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड है, जिसका मतलब है कि यह पहले से ही बहुत सस्ती कीमत पर उपलब्ध है क्योंकि Apple ने इसे 79,900 रुपये में लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें : OnePlus Nord 4 की जल्द होगी भारत में एंट्री! लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक

फ्लिपकार्ट पहले से ही iPhone 15 पर 6,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इसलिए, ग्राहक उम्मीद कर सकते हैं कि 2023 iPhone मौजूदा कीमत से और भी कम कीमत पर मिलेगा। सेल पेज पर दावा किया जा रहा है कि ग्राहकों को आईफोन पर सबसे शानदार डील मिलेगी।

iPhone 14 भी मिलेगा सस्ते में

इस वक्त इसी तरह iPhone 14 भी 58,999 रुपये में बिक रहा है और फ्लिपकार्ट बिग अपग्रेड सेल के दौरान कोई भी इस डिवाइस को बहुत कम कीमत पर खरीद सकेगा। iPhone 14 की हालिया कीमत में कटौती के बाद ये फोन 69,900 रुपये में लिस्ट हुआ था। इस तरह ग्राहकों को फोन पर 10,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कीमत को और भी कम करने के लिए आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं।

Android फोन्स पर डिस्काउंट

दूसरी तरफ इस सेल में कई Android फोन जैसे Samsung Galaxy S23 FE, Poco M6 Pro, Realme C53, Poco M6, Redmi 13C, Realme 12 Pro+, Vivo T2 Pro, Samsung Galaxy S23 5G, Moto G34 5G, Redmi 12,  Poco C51, Moto G54, Realme 11x  पर जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है। लिस्ट में कोई भी वनप्लस या iQOO के फोन पर डील को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि ऐसी संभावना है कि ये ब्रांड्स भी जल्द ही डील्स से पर्दा उठा सकते हैं, लेकिन इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 08, 2024 09:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें