---विज्ञापन---

Twitter New Feature: ट्विटर पर आ रहा है गजब का फीचर्स, एक ट्वीट पर कर सकेंगे मल्टीपल मीडिया एड

Twitter upcoming Features: पिछले कुछ दिनों से ट्वीटर अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के फीचर्स लेकर आ रहा है। इस बार भी एक खास फीचर्स के साथ ट्वीटर आने के लिए तैयार है। खबर है कि कंपनी एक फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है, जिससे यूजर्स एक ही ट्वीट में वीडियो, तस्वीर और GIFs पोस्ट […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 2, 2022 12:15
Share :

Twitter upcoming Features: पिछले कुछ दिनों से ट्वीटर अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के फीचर्स लेकर आ रहा है। इस बार भी एक खास फीचर्स के साथ ट्वीटर आने के लिए तैयार है। खबर है कि कंपनी एक फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है, जिससे यूजर्स एक ही ट्वीट में वीडियो, तस्वीर और GIFs पोस्ट कर सकेंगे। वर्तमान में इस ऐप पर एक ट्वीट में सिर्फ एक तरह के मीडिया को ऐड कर सकते हैं।

और पढ़िए – ट्रांसपेरेंट डिजाइन के किफायती ईयरबड्स लॉन्च, 48 घंटे तक चलेगी बैटरी!

---विज्ञापन---

अभी यूजर्स एक ट्वीट में फोटो लगाने के साथ वीडियो या GIFs आदि अन्य मीडिया फाइल्स को नहीं ऐड नहीं कर सकते हैं। अन्य मीडिया फाइल्स को एड करने के लिए यूजर्स को एक नया ट्वीट करना पड़ता है। हालांकि, अब ट्वीटर पर इस प्रोब्लम को दूर करने के लिए एक नया फीचर आने वाला है। इसका नाम मल्टीपल मीडिया एड फीचर हो सकता है। इसके जरिए एक ट्वीट में कई मीडिया को एड किया जा सकता है।

मल्टीपल मीडिया एड फीचर की चल रही है टेस्टिंग

---विज्ञापन---

ट्वीट द्वारा कंफर्म किया गया है कि वो मल्टीपल मीडिया एड फीचर की टेस्टिंग कर रहे  हैं। फिलहाल इसे सीमित समय के लिए कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। इस फीचर के तहत यूजर्स एक ट्वीट में फोटो और वीडियो दोनों के लिए अलग-अलग टैग्स भी ऐड कर सकते है।

विजुअल कन्वर्सेशन का मिलेगा नया अनुभव

techcrunch की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी सीमित समय के लिए चुनिंदा अकाउंट को नया फीचर यूज करने का मौका दे रही है। इस दौरान टेस्ट किया जा रहा कि Twitter पर अधिक विजुअल कन्वर्सेशन किस तरह से होगी और यूजर्स इसे मजेदार बनाने के लिए GIFs और Video का यूज कर रहे हैं या नहीं। टेस्टिंग में देख रहे हैं कि ट्विटर पर यूजर्स 280 कैरेक्टर के साथ ज्यादा क्रिएटिव बनाने के लिए अलग-अलग मीडिया फॉर्मेट को कैसे साथ जोड़ रहे हैं।

और पढ़िए – 2000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये टॉप 5 Phones, जानिए

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन का कीमत में होगा इजाफा

बताया जा रहा है कि ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) सब्सक्रिप्शन की कीमत को बढ़ाने की सोच रही है। कंपनी द्वारा पिछले साल जून मंय Twitter Blue नामक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सुविधा की शुरुआत की गई थी। इसकी कीमत को कंपनी जल्द बढ़ा सकती है। शरुआत में इस सर्विस की कीमत $2.99 यानी लगभग 237 रुपये थी। हालांकि, अब इस सर्विस की कीमत को बढ़ाकर $4.99 यानी लगभग 396 रुपये किया जा सकता है। बात करें आगामी फीचर्स की तो ट्विटर द्वारा इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

 

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 30, 2022 12:32 PM
संबंधित खबरें