---विज्ञापन---

Tecno का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, Samsung Galaxy Z Flip4 और Oppo Find N2 Flip से होगा मुकाबला!

Tecno Phantom V Fold Launch Price in India: भारतीय बाजार में Transsion Holdings के स्वामित्व वाले ब्रांड टेक्नो ने 11 अप्रैल, मंगलवार को अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन फैंटम वी फोल्ड लॉन्च किया। कंपनी ने पहली बार अपने फोल्डेबल फोन को फरवरी में MWC 2023 में डेब्यू किया था। ब्रांड ने पहले ही भारत में फैंटम […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 12, 2023 11:02
Share :
Tecno Phantom V Foldable Phone, Tecno, Phantom V Fold, Tecno Phantom V Foldable Phone

Tecno Phantom V Fold Launch Price in India: भारतीय बाजार में Transsion Holdings के स्वामित्व वाले ब्रांड टेक्नो ने 11 अप्रैल, मंगलवार को अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन फैंटम वी फोल्ड लॉन्च किया। कंपनी ने पहली बार अपने फोल्डेबल फोन को फरवरी में MWC 2023 में डेब्यू किया था।

ब्रांड ने पहले ही भारत में फैंटम वी फोल्ड की कीमत के साथ-साथ सीमित समय के लिए विशेष छूट वाली कीमत की घोषणा की थी। आइए इस फोन की कीमत, बिक्री की तारीख और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---
Tecno Phantom V Fold Price and Sale Date in India

भारत में टेक्नो फैंटम वी फोल्डेबल स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस मॉडल की कीमत 89,999 रुपये और टॉप-टियर वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। अमेजन इंडिया पर 12 अप्रैल से अर्ली बर्ड सेल शुरू होने वाली है। ये स्मार्टफोन सेल के दौरान अमेजन पर 77,777 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। इस फोन के दो कलर ब्लैक और वाइट ऑप्शन्स हैं।

Galaxy Z Flip4 और Find N2 Flip से होगा मुकाबला!

टेक्नो का पहला फोल्डेबल फोन का डिजाइन गैलेक्सी Z फोल्ड 4 के समान है। इसकी कीमत डिवाइस को फोल्डेबल फोन की दूसरी कैटगरी में रखती है। डिजाइन और कीमत के मामले में फोन गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप को टक्कर दे रहा है।

---विज्ञापन---

Tecno Phantom V Fold Specifications

टेक्नो Phantom V Fold में डुअल 10Hz-120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.42-इंच FHD+ AMOLED आउटर डिस्प्ले है। ये 7.65 इंच के 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ खुलता है। इस डिवाइस में मुख्य डिस्प्ले के साथ डुअल-हाई ब्राइटनेस और डुअल-हाई कलर एक्यूरेसी का भी सपोर्ट मिलता है।

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ 5जी चिपसेट से लैस किया गया है। यह 12GB रैम और 256GB और 512GB के दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। Android 13 पर आधारित एक कस्टम HiOS चलाता है। OS को फोल्डेबल डिज़ाइन के लिए अनुकूलित किया गया है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP प्राथमिक सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP पोर्ट्रेट लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है जो बाहरी डिस्प्ले पर स्थित है और 16MP का कैमरा डिवाइस के मुख्य डिस्प्ले पर है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 12, 2023 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें