---विज्ञापन---

Tecno 19 Pro Mondrian का रंग बदलने वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए किस दिन से खरीद सकते हैं आप

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition: ट्रांसियन होल्डिंलग के ब्रैंड टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने फोन से अलग ही पहचान बना रखेगी। पिछले कुछ सालों से इस कंपनी के फोन को भारत में पसंद किया जा रहा है। टेक्नो के ओर से नए एडिशन को भी भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। टेक्नो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 17, 2022 13:39
Share :
Tecno Camon 19 Pro color changing smartphone launch, know from which day you can buy

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition: ट्रांसियन होल्डिंलग के ब्रैंड टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने फोन से अलग ही पहचान बना रखेगी। पिछले कुछ सालों से इस कंपनी के फोन को भारत में पसंद किया जा रहा है। टेक्नो के ओर से नए एडिशन को भी भारतीय बाजार में उतार दिया गया है।

टेक्नो कैमोन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये टेक्नो का पहला स्मार्टफोन है जो कलर चेजिंग पैनल के साथ आता है। 5जी सपोर्ट का ये स्मार्टफोन वर्चुअल रैम एक्सकपेंशन सपोर्ट के साथ है। आइए Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Realme GT Neo 3T: 7000 हजार के बंपर छूट के साथ मिलेगा ये फोन, जानिए किस दिन से शुरू होगी सेल

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Price and Availability

टेक्नो ने इस नए एडिशन के एक वैरिएंट को पेश किया है।

---विज्ञापन---

इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है।

अमेजन पर इसे 22 सितंबर को सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

एसबीआई कार्ड पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है।

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Specifications

टेक्नो कैमोन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन एंड्रॉयड 12 पर आधारित HiOS 8.6 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है। इसमें 5GB रैम एक्ससपेंशन की सुविधा है जिससे इसमें 13GB तक रैम हो सकती है।

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Camera

  • इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
  • इसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट के साथ है।
  • दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सलल का पोर्ट्रेट सेंसर है।
  • तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ है।
  • फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सकल का सेल्फी  कैमरा है।

अभी पढ़ें Paytm Bill Payment Cashback Scam: सावधान! आपकी एक भूल खाली कर सकता है बैंक अकाउंट

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Features

  • टेक्नो कैमोन 19 प्रो मोंड्रियन एडिशन में 5000mAh की बैटरी है।
  • इसमें दी गई बैटरी 33 वॉट फास्टा चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • फोन में सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक भी है।
  • फोन का बैक पैनल सूरज की रोशनी में कलर चेंज करता है।अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 16, 2022 12:14 PM
संबंधित खबरें