---विज्ञापन---

कभी Hack नहीं होगा Smartphone, जरूर करें ये 5 काम  

Smartphone Tips and Tricks : अगर आपके मन में भी ये डर बना रहता है कि कहीं कोई आपका स्मार्टफोन हैक न कर ले तो आज से ही ये 5 काम जरूर करें। इससे आपका डिवाइस डबल सिक्योर हो जाएगा। तीसरा वाला मेथड तो काफी दमदार है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 9, 2024 08:02
Share :
Smartphone Tips and Tricks

Smartphone Tips and Tricks: डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में आज भी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को ज्यादा सिक्योर माना जाता है लेकिन समय के साथ हैकर्स मोबाइल OS से भी सेंसिटिव डाटा को हथियाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। अगर आप भी इसको लेकर चिंतित हैं तो तुरंत ये 5 काम करें। इसके बाद आपका फोन काफी ज्यादा सिक्योर हो जाएगा और इसके हैक होने की संभावना न के बराबर हो जाएगी। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

पब्लिक वाई-फाई पर VPN करें यूज

यह बात आपने पहले भी कई बार सुनी होगी कि कभी भी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें लेकिन घबराएं नहीं आप इस वाई-फ़ाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। हॉटस्पॉट से कनेक्ट करते समय, अपने डाटा को लीक होने से बचने के लिए बस वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी VPN से कनेक्ट कर लें। वीपीएन न केवल आपके डाटा को ट्रांजिट में सिक्योर रखते हैं बल्कि आपके डिजिटल फुटप्रिंट को भी एनोनिमस बना देते हैं।

पासवर्ड रखें मजबूत

अपने फोन को सिक्योर करने के लिए सबसे पहले इसके लिए एक मजबूत पासवर्ड को सेलेक्ट करें। बाबू शोना के नाम पर पासवर्ड रखने की जगह कोई मजबूत पासवर्ड रखें जिसमें कुछ स्पेशल लेटर्स भी हों। कभी भी एक ही पासवर्ड को सभी प्लेटफार्म पर सेट न करें। इसके बजाय, अक्षरों को अपरकेस और लोअरकेस दोनों, साथ में नंबर और स्पेशल लेटर्स का यूज करें।

ये भी पढ़ें : सावधान! Dark Web पर 62 करोड़ से ज्यादा लोगों का डाटा लीक, कहीं आप भी तो नहीं इसमें शामिल

Passkey का करें यूज

पासवर्ड से भी बेहतर है कि आप Passkey का इस्तेमाल करें। यह नया ऑथेंटिकेशन मेथड आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए बायोमेट्रिक डेटा, जैसे फिंगरप्रिंट या फेस ID का यूज करता है। Passkey आपको फिशिंग अटैक से बचा सकती है, क्योंकि उन्हें रेगुलर पासवर्ड की तरह शेयर या चुराया नहीं जा सकता है।

फेस अनलॉक न करें यूज

फेस ID से डिवाइस को अनलॉक करना काफी आसान हो सकता है, लेकिन आम तौर पर फिंगरप्रिंट या पासकोड का यूज करने से कम सिक्योर है। हालांकि Android फोन के मुकाबले आईफोन का फेस ID ज्यादा सिक्योर माना जाता है। जबकि अन्य डिवाइस के लिए फ़िंगरप्रिंट जैसे स्ट्रांग ऑथेंटिकेशन मेथड्स पर भरोसा किया जा सकता है।

ऐप की परमिशन करें चेक

इसके अलावा जब भी कोई एप इनस्टॉल करें तो उसे परमिशन देते वक्त अच्छे से चेक करें कि वो सिस्टम की कौन कौन चीजों का इस्तेमाल कर रहा है। कई बार हम जल्दी में Allow बटन दबा देते हैं जिसके चलते बाद में हमें बड़ी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है।

First published on: Apr 09, 2024 08:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें