Send WhatsApp Messages without Saving Number: व्हाट्सएप के लिए आमतौर पर आपको किसी कॉनटैक्ट से चैट करने से पहले उसका नंबर सेव करना पड़ता है। हालांकि, कई बार हमें किसी से केवल एक ही बार चाट करनी होती है। ऐसे में हम नहीं चाहते कि उसका नंबर सेव करना पड़े। आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। जो एक बार की चाट के लिए काफी यूजफुल ट्रिक हो सकती है, जैसे डिलीवरी एजेंट को आपका एड्रेस देना। आइये जानते हैं बिना नंबर सेव किए किसी के साथ चैट कैसे करें।
बिना कांटेक्ट सेव किए कैसे करें चाट?
ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिए आप किसी का मोबाइल नंबर ऐड किए बिना उसे व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं।
अपने पास मोबाइल नंबर भेजकर
व्हाट्सएप का मैसेज योरसेल्फ फीचर किसी सेव न किए गए मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट भेजने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो।
स्टेप 1: सबसे पहले, उस मोबाइल नंबर को कॉपी करें जिसे आप व्हाट्सएप मैसेज भेजना चाहते हैं।
स्टेप 2: अपने एंड्रॉइड मोबाइल फोन या आईफोन पर व्हाट्सएप ओपन करें।
स्टेप 3: अब नीचे से ‘न्यू चैट’ बटन चुनें
स्टेप 4: अपने नंबर ‘(You)’ के साथ अपने नाम पर टैप करें।
स्टेप 5: नंबर को टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें और सेंड पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आगे बढ़ें और नंबर पर टैप करें।
स्टेप 7: यदि दूसरा व्यक्ति व्हाट्सएप पर है, तो चैट विद… ऑप्शन दिखाई देगा। बस इसे चुनें और चैट स्क्रीन ओपन हो जाएगी।
स्टेप 8: अंत में, आप कांटेक्ट को बिना सेव किए मैसेज भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः iPhone 15 की जगह पुराने आईफोन हो सकते हैं फायदेमंद, कीमत में हुई भारी कटौती
ग्रुप चैट में पार्टिसिपेंट के नाम पर टैप करके
यदि आप ग्रुप चैट में किसी व्यक्ति को व्हाट्सएप मैसेज भेजने के इच्छुक हैं, लेकिन उनके कांटेक्ट को सेव नहीं करना चाहते, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1: व्हाट्सएप ओपन करें और ग्रुप में जाएं।
स्टेप 2: अब, अगर व्यक्ति ने ग्रुप चैट में कोई मैसेज भेजा है, तो उसके नाम या मोबाइल नंबर पर टैप करें।
स्टेप 3: जिसके बाद उस व्यक्ति की प्रोफाइल ओपन हो जाएगी। जहां से आप डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं।