---विज्ञापन---

गैजेट्स

Galaxy S24 यूजर्स सावधान, Samsung के One UI 7 अपडेट में आया बड़ा बग

Samsung ने One UI 7 का अपडेट Galaxy S24, Fold 6 और Flip 6 के लिए जारी किया था, लेकिन अब इसे अचानक रोक दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Exynos 2400 चिप वाले Galaxy S24 में गंभीर बग पाया गया जिससे फोन अनलॉक नहीं हो रहे थे। कंपनी ने सभी देशों से अपडेट हटा लिया है और अब तक कोई नई तारीख नहीं दी गई है। यूजर्स को कुछ दिनों में फिक्स मिलने की उम्मीद है। Samsung की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 14, 2025 17:04

Samsung ने अपने नए One UI 7 अपडेट को पूरी दुनिया में रोक दिया है। Galaxy S24 सीरीज़, Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के लिए जारी हुआ यह अपडेट अब कुछ बड़ी तकनीकी गड़बड़ियों के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई यूजर्स ने शिकायत की है कि अपडेट के बाद उनका फोन लॉक हो जा रहा है और अनलॉक नहीं हो रहा। यह दिक्कत खासतौर पर Exynos 2400 प्रोसेसर वाले मॉडल्स में देखी गई है। सैमसंग ने फिलहाल OTA फाइल्स को सर्वर से हटा लिया है और आगे का अपडेट कब आएगा, इस पर कुछ नहीं कहा गया है। अब सबकी निगाहें सैमसंग के अगले कदम पर टिकी हैं।

Galaxy S24 में दिखी सबसे बड़ी दिक्कत

टेक टिप्सटर Ice Universe के मुताबिक, Samsung को Galaxy S24 मॉडल्स में एक ऐसा बग मिला है जो फोन को अपडेट के बाद अनलॉक नहीं करने दे रहा। यह दिक्कत खास तौर पर Exynos 2400 चिपसेट वाले डिवाइसेज में देखी गई है। Snapdragon प्रोसेसर वाले मॉडल्स में यह दिक्कत नहीं मिली है।

---विज्ञापन---

सभी देशों में अपडेट रोका गया

Samsung ने सिर्फ कोरिया या अमेरिका ही नहीं, बल्कि सभी देशों में One UI 7 का अपडेट रोक दिया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने सर्वर से Galaxy S24, Fold 6 और Flip 6 के OTA फाइल्स भी हटा लिए हैं। यानी जो लोग अभी तक अपडेट नहीं कर पाए थे अब फिलहाल उनके पास कोई विकल्प नहीं है।

पहले से अपडेट कर चुके यूजर्स का क्या?

जिन डिवाइसेज में पहले ही One UI 7 अपडेट हो चुका है उनके लिए फिलहाल कोई क्लियर जानकारी नहीं है कि उन्हें कोई और अपडेट मिलेगा या नहीं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Samsung जल्द ही एक फिक्स अपडेट जारी करेगा ताकि यूजर्स को हो रही परेशानी दूर की जा सके।

---विज्ञापन---

Samsung की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं

अब तक Samsung की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ये भी साफ नहीं है कि One UI 7 का अपडेट दोबारा कब शुरू होगा। जो यूजर्स बेसब्री से अपडेट का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब थोड़ी और देर तक इंतजार करना पड़ सकता है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 14, 2025 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें