Samsung ने अपने नए One UI 7 अपडेट को पूरी दुनिया में रोक दिया है। Galaxy S24 सीरीज़, Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के लिए जारी हुआ यह अपडेट अब कुछ बड़ी तकनीकी गड़बड़ियों के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई यूजर्स ने शिकायत की है कि अपडेट के बाद उनका फोन लॉक हो जा रहा है और अनलॉक नहीं हो रहा। यह दिक्कत खासतौर पर Exynos 2400 प्रोसेसर वाले मॉडल्स में देखी गई है। सैमसंग ने फिलहाल OTA फाइल्स को सर्वर से हटा लिया है और आगे का अपडेट कब आएगा, इस पर कुछ नहीं कहा गया है। अब सबकी निगाहें सैमसंग के अगले कदम पर टिकी हैं।
Galaxy S24 में दिखी सबसे बड़ी दिक्कत
टेक टिप्सटर Ice Universe के मुताबिक, Samsung को Galaxy S24 मॉडल्स में एक ऐसा बग मिला है जो फोन को अपडेट के बाद अनलॉक नहीं करने दे रहा। यह दिक्कत खास तौर पर Exynos 2400 चिपसेट वाले डिवाइसेज में देखी गई है। Snapdragon प्रोसेसर वाले मॉडल्स में यह दिक्कत नहीं मिली है।
सभी देशों में अपडेट रोका गया
Samsung ने सिर्फ कोरिया या अमेरिका ही नहीं, बल्कि सभी देशों में One UI 7 का अपडेट रोक दिया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने सर्वर से Galaxy S24, Fold 6 और Flip 6 के OTA फाइल्स भी हटा लिए हैं। यानी जो लोग अभी तक अपडेट नहीं कर पाए थे अब फिलहाल उनके पास कोई विकल्प नहीं है।
पहले से अपडेट कर चुके यूजर्स का क्या?
जिन डिवाइसेज में पहले ही One UI 7 अपडेट हो चुका है उनके लिए फिलहाल कोई क्लियर जानकारी नहीं है कि उन्हें कोई और अपडेट मिलेगा या नहीं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Samsung जल्द ही एक फिक्स अपडेट जारी करेगा ताकि यूजर्स को हो रही परेशानी दूर की जा सके।
Samsung की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं
अब तक Samsung की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ये भी साफ नहीं है कि One UI 7 का अपडेट दोबारा कब शुरू होगा। जो यूजर्स बेसब्री से अपडेट का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब थोड़ी और देर तक इंतजार करना पड़ सकता है।