---विज्ञापन---

Samsung का ‘स्मार्ट चश्मा’ बदलेगा खेल… Apple और Meta को देगा टक्कर? जानें कब होगा पेश  

Samsung Smart Glass: स्मार्ट रिंग के बाद अब सैमसंग जल्द ही स्मार्ट ग्लासेस भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जो गेम चेंजर साबित हो सकता है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 10, 2024 12:14
Share :
Samsung Smart Glass

Samsung Smart Glass: क्या आप भी स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच जैसे गैजेट्स से बोर हो गए हैं तो सैमसंग भी आपके लिए कुछ खास लेकर आ रहा है। जी हां, सैमसंग जल्द ही अपने फैंस के लिए नए XR Glasses लॉन्च करने की तैयारी में है। ये स्मार्ट ग्लास मार्केट में एक नई क्रांति लाने के लिए तैयार हैं। Meta Glasses और Apple के Vision Pro की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए सैमसंग भी इस कैटेगरी में एंट्री लेने जा रहा है। चलिए पहले जानें क्या हैं ये XR Glasses…

क्या हैं XR Glasses?

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि XR Glasses एक तरह के स्मार्ट चश्मे होते हैं जो आपको वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी एक अलग एक्सपीरियंस देते हैं। इनके जरिए आप गेम्स खेल सकते हैं। यही नहीं इस चश्मे में आप वीडियो भी देख सकते हैं और कई काम इसके जरिए कर सकते हैं। चलिए अब जानें कि सैमसंग के XR Glasses में क्या खास होगा…

---विज्ञापन---

सैमसंग के XR Glasses में क्या होगा खास?

  • हल्के और स्टाइलिश: ये चश्मे काफी हल्के होने वाले हैं और देखने में आम चश्मों जैसे दिखाई देंगे।
  • AI फीचर्स: रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इनमें AI की मदद से कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे फेशियल रिकॉग्निशन और गेस्चर कंट्रोल, जो काम को आसान करेगा।
  • पेमेंट की सुविधा: इतना ही नहीं आप इनकी मदद से पेमेंट भी कर सकेंगे।
  • वर्चुअल असिस्टेंट: इतना ही नहीं ये स्मार्ट चश्मा एक वर्चुअल असिस्टेंट की तरह भी आपकी मदद करेगा।

कब तक होंगे लॉन्च?

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग इन ग्लासेस को 2025 की तीसरी तिमाही में पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। जिसका मतलब है कि आपको इनका अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

क्यों हैं XR Glasses खास?

बढ़ती डिमांड: पिछले कुछ वक्त से स्मार्ट ग्लास मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और सैमसंग इस मार्केट में अपनी जगह बनाने की प्लानिंग कर रहा है।
तगड़ा कम्पटीशन: Meta जैसे कंपनियों के स्मार्ट ग्लास मार्केट में आने से कम्पटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है।
नई टेक्नोलॉजी: हालांकि सैमसंग इन ग्लासेस में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज कर सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale की 6 सबसे बड़ी डील्स, iPhone 15 से लेकर Earbuds और लैपटॉप पर बंपर छूट!

स्मार्ट ग्लासेस के लिए ये बड़ी दिक्कत

कहा जा रहा है कि ये ग्लासेस काफी महंगे हो सकते हैं। इतना ही नहीं इनमें अभी बैटरी लाइफ भी एक बड़ी मुश्किल बन सकती है। इसके अलावा, इन ग्लासेस के लिए अभी बहुत सारे एप्स और कंटेंट उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि आने वाले टाइम में ये गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 10, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें