---विज्ञापन---

Samsung के सबसे तगड़े फोन से ‘गायब’ हो जाएगा सेल्फी कैमरा? लीक्स ने फैंस को किया हैरान!

Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks: ऐसा लग रहा है कि Samsung के सबसे तगड़े फोन से इस बार सेल्फी कैमरा 'गायब' होने वाला है। कंपनी अंडर-डिस्प्ले कैमरा पेश कर सकती है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 4, 2025 13:35
Share :
Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks

Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks: सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च की है, लेकिन अभी से नेक्स्ट GEN फ्लैगशिप गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के बारे में भी लीक्स आने लगे हैं। X पर एक टिपस्टर के अनुसार, गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के शुरुआती प्रोटोटाइप में डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा का कटआउट गायब है। जिससे पता चलता है कि सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

सबसे महंगे फोन में बड़ा बदलाव

अगर अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे के बारे में लीक्स सच हो जाते हैं, तो यह सैमसंग के सबसे महंगे फोन में बड़ा बदलाव होगा। कंपनी पहले ही अपने फोल्डेबल गैलेक्सी Z फोल्ड लाइनअप में अंडर-डिस्प्ले कैमरों के साथ टेस्टिंग कर चुकी है, लेकिन इस टेक्नोलॉजी से कहीं न कहीं आज भी फोटो की क्वालिटी कुछ कम हो जाती है। ऐसे में गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के लिए सैमसंग को यूजर्स का खास ध्यान रखते हुए ही इसे पेश करना होगा, खासकर वो लोग जो सेल्फी और वीडियो कॉल बहुत ज्यादा करते हैं।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S26 Ultra Leaks

ये भी पढ़ें : Samsung के प्रीमियम फोन पर 38 हजार का महा डिस्काउंट, लपक लो ये शानदार डील

---विज्ञापन---

S26 अल्ट्रा का बदल सकता है नाम

हालांकि, यह शुरुआती प्रोटोटाइप हैं और फोन के ऑफिशियल लॉन्च तक चीजें बदल भी सकती हैं। अगर सैमसंग इस डिजाइन के साथ आगे बढ़ता है, तो यह नूबिया जैसे ब्रांड्स में शामिल हो जाएगा, जो पहले से ही भारतीय बाजार के बाहर अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाले स्मार्टफोन पेश कर चुके हैं। संभावित अंडर-डिस्प्ले कैमरे के अलावा, पिछले लीक्स से पता चलता है कि S26 अल्ट्रा को गैलेक्सी S26 नोट में रीब्रांड भी किया जा सकता है। डिवाइस में पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, साथ ही इसमें 200-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की भी उम्मीद है।

Galaxy S25 Ultra

इस बीच हाल ही में लॉन्च किया गया गैलेक्सी S25 अल्ट्रा भारत और दुनिया भर में पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। डिवाइस के 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है S25 अल्ट्रा S25 सीरीज का टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल है। इसमें 6.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले, टाइटेनियम बिल्ड और कॉर्निंग का गोरिल्ला आर्मर 2 है, जिसे अब तक का सबसे ज्यादा स्क्रैच-रेज़िस्टेंट ग्लास बताया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 04, 2025 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें