---विज्ञापन---

Samsung के लाखों फैंस का इंतजार खत्म! S25 Series इस दिन होगी लॉन्च, सीधे 5 हजार का मिलेगा फायदा

Samsung Galaxy S25 Series Launch Date: सैमसंग ने अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट की घोषणा कर दी है। कंपनी इस बार 4 नए फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो अपकमिंग आईफोन को टक्कर देंगे। चलिए इनके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 7, 2025 12:08
Share :
Samsung Galaxy S25 Series Launch Date

Samsung Galaxy S25 Series Launch Date: काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सैमसंग ने इस साल के अपने सबसे बड़े गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की घोषणा कर दी है। कंपनी का कहना है कि यह इवेंट 22 जनवरी, 2025 को होने वाला है। हाल ही में न्यूज 24 ने भी अपनी खबर में बताया था कि इस बार ये इवेंट 22 जनवरी को हो सकता है। कहा जा रहा है कि इस इवेंट में मोबाइल AI में इनोवेशन को हाइलाइट किया जाएगा और लेटेस्ट गैलेक्सी S सीरीज डिवाइस को पेश किया जाएगा, जो कंपनी की अपने हाई-एंड स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल करने को दिखाता है।

Samsung Unpacked 2025

भारत में यह इवेंट 22 जनवरी, 2025 को रात 11.30 बजे लाइव होगा और इसे Samsung.com, सैमसंग न्यूजरूम और सैमसंग के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ग्राहक 1,999 रुपये में गैलेक्सी प्री-रिजर्व VIP पास को प्री-रिजर्व करके बाद में गैलेक्सी फोन खरीदने के लिए ई-स्टोर वाउचर के रूप में 5,000 रुपये के बेनिफिट्स ले सकते हैं। सैमसंग ने अभी तक ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन इस इवेंट में आगामी सैमसंग S25 सीरीज को पेश किया जाएगा। सैमसंग इसे एक सच्चा AI साथी कह रहा है।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S25 सीरीज में क्या क्या होगा खास?

सैमसंग ने X पर एक टीजर शेयर किया है, जिसमें सैमसंग ने 4 फोन टीज किए हैं। लीक्स के मुताबिक इस साल कंपनी एक अलग चौथा मॉडल भी लॉन्च करेगी। इस साल, सैमसंग S25, S25+ और S25 अल्ट्रा के साथ, S25 स्लिम भी लॉन्च हो सकता है। स्लिम वेरिएंट iPhone 17 Air जो सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकता है, उसे सीधी टक्कर दे सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज ने अपने ऑफिशियल डेब्यू से पहले ही कई लीक्स के जरिए काफी चर्चा बटोरी है। फ्लैगशिप लाइनअप में एक बड़ा परफॉर्मेंस अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह Android 15 पर चलेगा और इसमें 12GB RAM होगी।

Samsung Galaxy S25 सीरीज

प्रीमियम डिजाइन और बेहतर बैटरी

गैलेक्सी S25 सीरीज में डिस्प्ले, कैमरा टेक्नोलॉजी और बैटरी लाइफ में बड़े अपग्रेड होंगे। डिवाइस में डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। बेहतर सेंसर और AI-फीचर्स साथ कैमरा सिस्टम शार्प और डिटेल्ड फोटो लेगा। बैटरी पर इस बार कंपनी ज्यादा फोकस कर रही है।

सीरीज में अपने सिग्नेचर प्रीमियम डिजाइन को बनाए रखने की भी उम्मीद है, जिसमें बेहतर ग्लास और मेटल बॉडी होगी। बता दें कि हाल ही में एक फोन का केस भी लीक हुआ है, जिससे पता चलता है कि सीरीज में iPhone जैसी MagSafe चार्जिंग हो सकती है। सैमसंग लाइनअप में चौथा मॉडल पेश कर सकता है जिसका नाम गैलेक्सी S25 स्लिम होगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 07, 2025 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें