---विज्ञापन---

Samsung के दमदार 5G फोन की कीमत हो गई लीक, जानें लॉन्च डेट से लेकर सभी फीचर्स

Samsung Galaxy F55 Price : सैमसंग जल्द ही एक और दमदार 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत पहले ही लीक हो गई है। साथ ही फोन के फीचर्स भी सामने आ गए हैं। चलिए इसकी लॉन्च डेट से लेकर सभी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 25, 2024 15:44
Share :
Samsung Galaxy F55 Price

Samsung Galaxy F55 Price and Features: सैमसंग गैलेक्सी F55 5G यूनिक डिजाइन, इम्प्रेसिव स्पेसिफिकेशन और एक बेहतर कैमरे के साथ 27 मई को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्मार्टफोन खास लेदर फिनिश के साथ आएगा और कुछ नए कलर में पेश किया जाएगा। लेटेस्ट अपडेट में Samsung Galaxy F55 5G की कीमत लीक हो गई है। चलिए फोन की संभावित कीमत और इसके कुछ खास फीचर्स जानते हैं…

Samsung Galaxy F55 की कीमत

टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी F55 5G की कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए 26,999 रुपये से शुरू हो सकती है। जबकि फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये हो सकती है जबकि टॉप-एंड 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा, टिपस्टर ने कहा है कि स्मार्टफोन पर चुनिंदा कार्ड ऑफर्स के साथ 2,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy F55 के स्पेसिफिकेशंस  

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 6.7-इंच FHD+ AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। गैलेक्सी F55 5G में 45 वॉट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। स्मार्टफोन 4 साल के ओएस अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच के साथ Android 14 पर चल सकता है।

Samsung Galaxy F55 के कैमरा फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में यूएसबी 2.0 पोर्ट, वाईफाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और एनएफसी मिल सकता है। डिवाइस IP67 सर्टिफिकेशन के साथ भी आ सकता है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 MP प्राइमरी शूटर, 8 MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 50 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 25, 2024 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें