---विज्ञापन---

विंडो और Split AC नहीं किराये के मकान में रहने वालों के लिए ये एकदम बेस्ट AC

Best Portable AC Under 40000: क्या आप भी किराये के मकान में रहते हैं? और नहीं चाहते की घर में कोई दीवार पर तोड़फोड़ करनी पड़े तो आप Portable AC भी खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 17, 2024 13:18
Share :
Best Portable AC Under 40000

Best Portable AC Under 40000: देश के कई हिस्सों में गर्मी ने सारी हदें पार कर रखी हैं। कुछ जगह तो तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में AC एकमात्र सहारा लग रहा है। हालांकि किराये के मकान में रहने वालों के लिए Window AC या फिर Split AC लगवाना महंगा साबित हो सकता है। इतना ही नहीं इन्हें लगवाने के लिए कई बार तो दीवार पर तोड़फोड़ भी करनी पड़ती है, जिससे कई बार माकन मालिक भी भड़क जाता है।

हालांकि आप इन सभी चीजों से बचने के लिए मार्केट में मौजूद Portable AC भी खरीद सकते हैं। वहीं इन्हें कहीं टांगने की भी जरूरत नहीं है। पोर्टेबल AC के बेनिफिट्स की बात करें तो आप जहां चाहें इसे अपने साथ भी ले जा सकते हैं और किसी भी रूम में ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। चलिए मार्केट में मौजूद कुछ ऐसे ही पोर्टेबल AC के बारे में जानते हैं…

---विज्ञापन---

Blue Star 1 Ton Portable AC

Blue Star 2023 Model 1 Ton Portable Turbo AC - White

फ्लिपकार्ट पर मौजूद ब्लू स्टार कंपनी का ये पोर्टेबल एसी आप अभी 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Debit Card EMI के जरिये इस AC को खरीदने पर कंपनी 2000 रुपये की छूट दे रही है। जिससे एयर कंडीशनर का प्राइस काफी कम हो जाता है। इस एसी में इन्वर्टर कंप्रेसर लगा हुआ है जो 5 साल की वारंटी के साथ आता है। वहीं, प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी मिल रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : AC Blast की वजह बनती है आपकी ये एक चूक; जानकर तुरंत करें सुधार

Croma 1.5 Ton Portable AC

Croma 1.5 Ton Portable AC (Dust Filter, Copper Condenser, CRLA018PAA025801)_1

वहीं अगर आप एक 1.5 Ton Portable AC ढूंढ रहे हैं तो Croma की तरफ से आने वाला ये AC भी काफी जबरदस्त है जिसे आप अभी क्रोमा की वेबसाइट से 43,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ICICI Bank और HDFC Bank के Credit और Debit Card से इस AC को खरीदने पर कंपनी 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। ये AC भी 1 साल Comprehensive Warranty और 5 साल कंप्रेसर वारंटी के साथ आता है। इस AC पर कंपनी 5,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

Havells Portable AC

Havells Portable AC

आप Havells कंपनी की तरफ से आने वाला Portable AC भी खरीद सकते हैं जो आपको Havells की साइट पर मिल जाएगा। इस AC का प्राइस 39,000 रुपये है। इसमें आपको टू वे स्विंग के साथ हाई एफिशिएंसी कूलिंग Tube मिलती है। ये AC भी काफी जबरदस्त है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 17, 2024 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें