Reliance Jio 3 Cheapest Recharge Plans: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान लेकर आता रहता है। इनमें से कुछ प्लान ऐसे भी हैं जिनकी कीमत एक बार को ज्यादा लग सकती है लेकिन मिलने वाली सुविधाओं के साथ प्लान काफी किफायती भी लग सकता है। देश के सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम जियो के 3 जबरदस्त प्लान के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। ये प्लान सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ नहीं है बल्कि ओटीटी ऐप्स और अधिक डेटा बेनिफिट दे रहे हैं। आइए मनोरंजन के खजाने वाले सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio Rs 1799 Plan
90 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो जियो का 1799 रुपये वाला प्लान अपना सकते हैं। इस प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा डेली 100SMS और 50GB क्लाउड स्टोरेज का बेनिफिट मिलता है। किसी भी नेटवर्क के नंबर पर कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है। 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फायदा मिलता है। साथ ही Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio Rs 1199 Recharge Plan
1199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ डेली 100SMS की सुविधा मिलती है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ डेली 3GB डेटा बेनिफिट भी मिलता है। 50GB एआई क्लाउड स्टोरेज भी शामिल है। इतना ही नहीं फ्री जियो हॉटस्टार का एक्सेस और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। जियो का 1199 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैधता 84 दिनों तक की है।
Jio Rs 449 Plan
जियो का 449 रुपये वाला प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। प्लान के साथ डेली 3GB डेटा बेनिफिट मिलता है। सभी नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलता है। रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी प्लान के साथ है। 90 दिनों के लिए प्लान के साथ JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 28 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान में 50GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है।
ये भी पढ़ें- Recharge Plans: करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगा सस्ता रिचार्ज प्लान! BSNL 5G की टेस्टिंग शुरू