Redmi K60 Series Launch Date in India: रेडमी के60 सीरीज (Redmi K60 Series) जल्द ही अपने घरेलू बाजार में लॉन्च होने वाला है। रेडमी (Redmi) के महाप्रबंधक लू वेइबिंग की ओर से 22 दिसंबर, गुरुवार को इस फोन के लॉन्च की पुष्टि की गई। हालांकि, कंपनी के कार्यकारी ने मॉडल की सटीक लॉन्च तिथि और स्पेसिफिकेशंस का ऐलान नहीं किया है।
Redmi K60 Series Launch Date
वहीं, एक ताजा लीक के मुताबिक Redmi K Series का लेटेस्ट फोन 27 दिसंबर, 2022 को चीन में लॉन्च हो सकता है। इसके सीरीज में रेडमी के60 (Redmi K60) और रेडमी के60 प्रो (Redmi K60 Pro) शामिल होने की उम्मीद है। इसकी बिक्री 31 दिसंबर से शुरू होगी।
और पढ़िए – iPhone 14 की कीमत हुई कम! बस इतने रुपये में खरीद सकेंगे एप्पल का ये लेटेस्ट फोन
Lu Weibing ने Weibo पर एक पोस्ट के जरिए Redmi K60 सीरीज के आने की जानकारी दी। पोस्ट स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कोई डिटेल शो नहीं करता है, लेकिन उनका दावा है कि फोन एक ‘प्रदर्शन ब्रह्मांड’ होगा। इसे ‘जल्द ही आ रहा है’ लेबल के साथ भी दिखाया गया है। रेडमी K60 सीरीज की सटीक लॉन्च डेट और समय के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
और पढ़िए – Motorola लाया अतरंगी कलर का जबरदस्त फोन, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
Redmi K60 Series Specifications
रेडमी K60 में 6.67 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की भी उम्मीद है जिसमें OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर होने की बात कही गई है।
रेडमी K60 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC और रेडमी K60 में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर होगा। फोन में 5,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। बात करें भारत में रेडमी के60 सीरीज के लॉन्च की तो ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2022 के समाप्त होने से पहले रेडमी का लेटेस्ट के सीरीज भारत में लॉन्च हो सकता है।