Realme Narzo N65 5G launch Price: Realme ने सोमवार को भारत में बजट-सेंट्रिक Narzo N65 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन रेंज में पेश किया गया है और कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 6GB तक RAM मिलती है। साथ ही, डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा भी है। अगर आप भी 12,000 रुपये से कम प्राइस रेंज में नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले इसकी कीमत और फीचर्स जान लें…
Realme Narzo N65 5G की भारत में कीमत
Realme Narzo N65 5G का बेस मॉडल (4GB + 128GB) 11,499 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है। कंपनी ने फोन को एम्बर गोल्ड और डीप ग्रीन कलर में पेश किया है। खरीदार डिवाइस पर कूपन छूट के जरिए 1,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। फोन की पहली सेल 31 मई को Amazon और Realme.com पर शुरू होगी। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट से आप फोन के साथ Realme वायरलेस 2 Neo को 899 रुपये में खरीद सकते हैं।
Realme Narzo N65 5G launched in India
Realme Narzo N65 5G specifications:
– 6.67-inch IPS LCD HD+ 120Hz display, 650nits max brightness, rainwater smart touch
– Dimensity 6300 chipset | LPDDR4x RAM | UFS 2.2
– 5,000mAh battery | 15W charging
– Front: 8MP | Rear: 50MP + 2MP +… pic.twitter.com/gf8lBoAJfG---विज्ञापन---— Anvin (@ZionsAnvin) May 27, 2024
Realme Narzo N65 5G के स्पेसिफिकेशन
Realme के लेटेस्ट हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट और 625nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच HD+ स्क्रीन मिलती है। फोन की मोटाई 7.89 मिमी और वजन 190 ग्राम है। डिवाइस 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट से लैस है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। इसमें 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
कैमरा फीचर्स भी जबरदस्त
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है। कैमरा की बात करें तो, हैंडसेट में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। डिवाइस एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर ऑफर करता है। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0, गेमिंग के लिए AI बूस्ट, डायनामिक बटन, राइडिंग मोड, रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक और एयर जेस्चर भी मिलते हैं।