---विज्ञापन---

Realme ने Narzo N53 को भारत में आधिकारिक तौर पर किया टीज, जल्द हो सकता है लॉन्च

Realme Narzo N53: भारत में Realme Narzo N55 के लॉन्च के बाद, ब्रांड अब Narzo N53 को पेश करने की योजना पर काम कर रहा है। रियलमी ने सटीक मॉडल का खुलासा किए बिना अपकमिंग नार्जो स्मार्टफोन को टीज किया है। हालांकि, वेबसाइट के मेटाडेटा ने पुष्टि की है कि यह वास्तव में रियलमी नार्जो […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: May 10, 2023 16:57
Share :
Realme Narzo N53 Launch date

Realme Narzo N53: भारत में Realme Narzo N55 के लॉन्च के बाद, ब्रांड अब Narzo N53 को पेश करने की योजना पर काम कर रहा है। रियलमी ने सटीक मॉडल का खुलासा किए बिना अपकमिंग नार्जो स्मार्टफोन को टीज किया है। हालांकि, वेबसाइट के मेटाडेटा ने पुष्टि की है कि यह वास्तव में रियलमी नार्जो N53 है। चलिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं…

Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशन लीक

मेटाडेटा के अनुसार, फोन 16GB तक डायनेमिक रैम और 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अतिरिक्त, रियलमी ने अपनी वेबसाइट पर अपने सबसे स्लिम स्मार्टफोन को टीज किया है। खबरों से पता चलता है कि यह Narzo N53 है। ऐसे में कह सकते हैं कि डिवाइस 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ आएगा।

---विज्ञापन---

Realme Narzo N53

पिछली रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Realme Narzo N53 एक 5G फोन होगा और यह फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। डिवाइस के दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में आएगा।

---विज्ञापन---

इसकी कीमत 13,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। अपकमिंग फोन के बारे में अभी तक कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसका अंदाजा Narzo N55 के स्पेसिफिकेशन से पता लगाया जा सकता है। चलिए N55 के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ेंः Nokia जल्द बाजार में लॉन्च करेगा ये धांसू फोन, कीमत 10 हजार से भी कम

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशन

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz की रिफ्रेश रेट और HD + रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह Helio G88 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 4 GB या 6GB LPDDR4x RAM और 64GB या 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के मोर्चे पर डिवाइस में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह स्मार्टफोन Android 13-आधारित Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: May 10, 2023 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें