Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

क्या वाकई दमदार है नया Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन है? जानें

नए Narzo 70 Pro 5G का डिजाइन आकर्षित करता है। यह वाकई प्रीमियम फोन वाला अनुभव प्रदान करता है। इसका साइज़ भी हमें ठीक लगा, इसलिए आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 30, 2024 00:52
Share :
Realme Narzo 70 Pro 5G
Realme Narzo 70 Pro 5G

नए Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन ने हाल ही में मिड रेंज बजट सेगमेंट में दस्तक दी है। वैसे इस फोन का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे थे। इस फोन का एयर गेस्चर फीचर काफी दिलचस्प है। फोन को हवा में कमांड देने के साथ इस्तेमाल किया जाता है।

यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आया है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इस फोन में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन क्या फिर भी एक शानदार स्मार्टफोन है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में….

डिजाइन और डिस्प्ले
नए Narzo 70 Pro 5G का डिजाइन आकर्षित करता है। यह वाकई प्रीमियम फोन वाला अनुभव प्रदान करता है। इसका साइज़ भी हमें ठीक लगा, इसलिए आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं। यह फोन Horizon Glass Desin से लैस है। बैक साइड से फ़ोन का डिजाइन काफी स्टाइलिश नज़र आता है। इसका उभरा हुआ कैमरा सेटअप काफी अच्छा नज़र आता है।

realme-narzo-70-pro

realme-narzo-70-pro

फोन में 6.7 इंच का रेट एमोलेड डिस्प्ले दिया है जोकि 120hz रिफ्रेश के साथ आता है। यह फोन 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ भी है और यह सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन है। फोन को ग्लास डिजाइन के साथ लाया गया है। डिस्प्ले के कलर्स काफी रिच और शानदार हैं। इस फोन में फोटो, वीडियो और गेम्स खेलने में आपको काफी मज़ा आएगा।

realme-narzo-70-pro

realme-narzo-70-pro

कैमरा

इस फोन में फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Realme Narzo 70 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और सोनी आईमैक्स 890 सेंसर के साथ है। इतना ही नहीं इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP अन्य सेंसर कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

realme-narzo-70-pro

realme-narzo-70-pro

इस फोन से काफी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। कम रोशिनी में भी आपको काफी अच्छे शॉट्स मिलते हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट कैमरे से भी आपको बढ़िया सेल्फी मिलती है। अगर आप वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है आप फोन से 4K वीडियो (30fps) बना सकते हैं। इसके अलावा 60fps पर HD और Full HD वीडियो शूट कर सकते हैं।

realme-narzo-70-pro

realme-narzo-70-pro

परफॉरमेंस

Narzo 70 Pro 5G में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट दिया है। इसमें 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है। इस फोन को फुल चार्ज करने के बाद यह एक दिन आराम से निकाल देता है। बैटरी लाइफ अच्छी लगी। महज 19 मिनट के चार्ज पर यह फोन 50% तक चार्ज हो जाता है। क्रिएटिव एयर गेस्चर फीचर है जोकि अच्छा काम करता है।

realme-narzo-70-pro

इस फोन में 65% कम प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए हैं ताकि ज्यादा स्पेस मिले। इसमें Hi-Res ऑडियो ड्यूल स्पीकर्स मिलते हैं और साउंड क्वालिटी काफी बेहतर रहती है। इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी फ़ास्ट है। IP54 रेजिस्टेंस की वजह से पानी में भीग जाने से इस फ़ोन को कोई नुकसान नहीं होगा।

realme-narzo-70-pro

realme-narzo-70-pro

इस फोन में 3D VC कुलिंग सिस्टम दिया है ताकि आपका फ़ोन गर्म न हो। इस फोन की परफॉरमेंस काफी अच्छी है और यह फ़ास्ट है। कीमत के हिसाब से Narzo 70 Pro 5G एक वैल्यू फॉर मनी फोन है।

First published on: Mar 29, 2024 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें