Realme Narzo 50i Prime Launch in India: भारतीय बाजार में रियलमी का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। रियलमी ने अपने नार्जो सीरीज में एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पेश कर दिया है जिसकी कीमत 10000 रुपये (Smartphone under 10000) से भी काफी कम है। फोन को ये 8.5mm की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी के साथ तैयार किया गया है। कंपनी ने रियलमी नार्जो 50आई प्राइम (Realme Narzo 50i Prime) को भारत में पेश किया है। आइए आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अभी पढ़ें – Smartphone: इन 5G Flagship Smartphone में मिलेगा जबरदस्त कैमरा और फीचर, जानिए
Realme Narzo 50i Prime Variants
- रियलमी नार्जो 50आई प्राइम को दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।
- फोन का पहला कलर डार्क ब्लू और दूसरा मिंट ग्रीन है।
- रियलमी का ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
- फोन में 3GB रैम +32GB स्टोरेज और 4GB रैम +64GB स्टोरेज है।
Realme Narzo 50i Prime Specifications
रियलमी नार्जो 50आई प्राइम के स्पेसिफिकेशन्स पर अगर गौर करें तो इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में यूनिसोक T612 पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। बात करें कैमरे की तो इसमें 8MP का AI कैमरा है। फोन में एक बड़ी बैटरी भी दी गई है जो 5000mAh की है। फुल चार्जिंग पर इसकी बैटरी 45 दिनों तक स्टैंडबाय मोड पर काम कर सकती है।
Realme Narzo 50i Prime Price and Sale
- रियलमी नार्जो 50आई प्राइम के 3GB रैम +32GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है।
- इसके 4GB रैम +64GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है।
- इसकी पहली सेल 22 सितंबर, 2022 से अमेजन प्राइम यूजर के लिए शुरू है।
- अन्य यूजर्स 23 सितंबर से सेल का लाभ उठा सकते हैं।
- आप रियलमी नार्जो 50आई प्राइम को रियलमी की साइट से भी खरीद सकते हैं।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें