Realme Foldable Phone: टेक ब्रांड रियलमी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन रियलमी फोल्ड (Realme Fold Smartphone) जल्द लॉन्च हो सकता है। रियलमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी समय से अफवाहों में है और हाल ही में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट माधव शेठ ने इसके फ्लिप और फोल्ड हैंडसेट पर इशारा किया है।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने दिया इशारा
शेठ ने ट्विटर पर फॉलोअर्स से रियलमी के फोल्डेबल फोन के लिए उनकी पसंद के बारे में पूछा है। इस दौरान उन्होंने ट्विटर यूजर्स को रियलमी फोल्ड (Realme Fold) और रियलमी फ्लिप (Realme Flip) ऑप्शन्स का सुझाव दिया।
प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन एक सामान्य रूप बनते जा रहे हैं। सैमसंग के अलावा वीवो, ओप्पो, टेक्नो और शाओमी सहित ब्रांडों के पोर्टफोलियो में फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं।
और पढ़िए – Vivo V27 Pro 5G को सिर्फ 3,889 रुपये में खरीदने का मौका! जानिए कैसे?
ट्वीट कर यूजर्स से मांगा सुझाव!
माधव शेठ ने 9 मार्च, गुरुवार को ट्विटर पर लोगों से रियलमी के फोल्डेबल फोन के बारे में उनकी पसंद के बारे में पूछा। उन्होंने फॉलोअर्स से पूछा है कि क्या वो अगले प्रोडक्ट के रूप में Realme Flip या Realme Fold चाहते हैं, यह सुझाव देते हुए कि कंपनी दोनों में से किसी एक या दोनों पर काम कर रही है।
और पढ़िए – भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 का Motorola G73 5G फोन लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम
जल्द आ सकता है Realme Foldable Phone
इस चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक फोल्डेबल फोन जारी नहीं किया है। रियलमी ने अभी तक अपने फोल्डेबल हैंडसेट के किसी स्पेसिफिकेशन की घोषणा नहीं की है। कंपनी की सहयोगी कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को टीज किया था, जो इस साल की तीसरी तिमाही में रिलीज होने के लिए तैयार है।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
(Zolpidem)
Edited By
Edited By