---विज्ञापन---

Realme C55 आज होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा आईफोन जैसा ये फीचर

Realme C55 Launch Date Price in India: आखिरकार भारत में रियलमी सी-सीरज का नया मॉडल पेश होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में रियलमी सी55 को जोड़ा जा रहा है जो भारत में आज यानी 21 मार्च को लॉन्च हो जाएगा। अपने फीचर्स के कारण ये स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही लोगों के बीच […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 21, 2023 15:55
Share :
Realme C55, Realme C55 Launch Date, Realme C55 Release Date, Realme C55 India, Realme C55 Price

Realme C55 Launch Date Price in India: आखिरकार भारत में रियलमी सी-सीरज का नया मॉडल पेश होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में रियलमी सी55 को जोड़ा जा रहा है जो भारत में आज यानी 21 मार्च को लॉन्च हो जाएगा। अपने फीचर्स के कारण ये स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। आइए जानते हैं कि फोन को कहां, कैसे और किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Realme C55 Launching Today at 12PM Flipkart

कंपनी की ओर से पहले ही आधिकारिक घोषणा कर दी गई थी कि भारत में 21 मार्च को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के माध्यम से रियलमी सी55 को लॉन्च कर दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट के अलावा रियलमी के आधिकारिक चैनल पर भी रियलमी सी55 को पेश किया जाएगा। कंपनी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से फोन को लाइव स्ट्रीम करते हुए लॉन्च करेगी। कुछ दिन से प्लेटफॉर्म पर एक माइक्रो पेज भी लाइव है जिसमें फोन के कुछ स्पेक्स डिटेल्स भी हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Refrigerators और AC सस्ते में खरीदने का मौका! यहां मिल रही है 55% तक छूट

Realme C55 Specifications

इंडोनेशिया मार्केट में रियलमी सी55 पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, अब भारत में इस फोन को पेश कर दिया जाएगा। स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो इसमें 6.72 इंच का IPS LCD पैनल डिस्प्ले होने की संभावना है जिसमें 392 पीपीआई और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर होगा, जो 8GB तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128GB तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

---विज्ञापन---

अन्य फीचर्स की बात करें तो रियलमी C55 एक iPhone 14 प्रो सीरीज-जैसे डायनामिक आइलैंड की पेशकश करने जा रहा है, जिसे मिनी कैप्सूल (Realme C55 Mini Capsule) भी कहा जा रहा है। ये फोन बॉक्स के बाहर Android 13-आधारित Realme UI 4.0 स्किन को बूट करेगा।

इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन में 64MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा होगा।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 21, 2023 09:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें