Realme 13 Pro Series Launch Price and Features: चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme आज यानी 30 जुलाई को भारत में Realme 13 Pro सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस लाइनअप में Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus 5G शामिल होंगे। लॉन्च से पहले, कंपनी ने अर्ली एक्सेस सेल ऑफर की घोषणा की है जो 30 जुलाई को शाम 06:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच ब्रांड की ऑफिशियल साइट और Flipkart पर लाइव होंगे। अगर आप इन मिड-रेंज फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चलिए इस ऑफर के बारे में जानें…
Realme 13 Pro, 13 Pro Plus अर्ली एक्सेस सेल
खरीदार सेल के दौरान डिवाइस पर बैंक ऑफर के जरिए 3,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। साथ ही, ग्राहक 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी उठा सकते हैं। खरीदारों को 12 अगस्त से पहले हैंडसेट खरीदने पर एक साल की एक्स्ट्रा वारंटी और 30-दिन की फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिलेगी। लॉन्च के समय स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा होने की उम्मीद है। इस बीच, Realme ने डिवाइस के बारे में कई डिटेल्स शेयर की हैं…
Capture every detail from the grandest mountain peaks to the tiniest creatures with the #realme13ProSeries5G. Zoom in from 6X to 120X and witness nature’s beauty.
Credits: Aparupa Dey
---विज्ञापन---Know more: https://t.co/D7AoX6q4dT https://t.co/2AnKYtEyR0#UltraClearCameraWithAI pic.twitter.com/r08g5WSGwQ
— realme (@realmeIndia) July 29, 2024
Realme 13 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन
Realme 13 Pro Plus में रियर पर डुअल 50MP Sony कैमरा (Sony LYT-701 और Sony LYT-600) मिलता है जो OIS और इमेज को बेहतर बनाने के लिए AI फीचर्स पेश करता है। इनमें AI अल्ट्रा क्लैरिटी, AI स्मार्ट रिमूवल, AI ग्रुप फोटो एन्हांसमेंट और AI ऑडियो जूम जैसे फीचर शामिल हैं। यह मोनेट गोल्ड और एमरल्ड ग्रीन कलर में लॉन्च होगा। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन चिप और 80W चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी होगी। साथ ही डिवाइस में डीएसएलआर कैमरे जैसी क्वालिटी के बराबर शॉट्स देने के लिए AI एडिटिंग फीचर्स भी होंगे।
ये भी पढ़ें : लूट लो! Airtel और Jio इन प्लान्स पर दे रहे हैं अनलिमिटेड 5G, चेक करें लिस्ट
Realme 13 Pro 5G के फीचर्स
Realme 13 Pro 5G की बात करें तो यह मोनेट गोल्ड, एमरल्ड ग्रीन और मोनेट पर्पल कलर में लॉन्च होगा। Realme ने फोन की माइक्रोसाइट के मुताबिक डिवाइस में Sony LYT-600 सेंसर है। प्रो प्लस वेरिएंट की तरह इसमें भी AI फीचर्स मिलेंगे। फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन, IP65 रेटिंग, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2, 45W चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी दी जाएगी।
Even in the darkest night, Shraddha’s photos shine bright! 🌙✨
Capture picture-perfect ultra-clear night shots with the #realme13ProSeries5GKnow more:https://t.co/D7AoX6q4dThttps://t.co/2AnKYtEyR0
Credits: Shraddha Pawar#UltraClearCamerawithAI pic.twitter.com/MiTdkIATmW
— realme (@realmeIndia) July 28, 2024
Realme 13 Pro सीरीज की कीमत
Realme 13 Pro की भारत में कीमत 25,000 रुपये से शुरू हो सकती है और Realme 13 Pro Plus की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है। Realme 13 Pro 5G सीरीज के अलावा, कंपनी इवेंट में Realme Watch S2 और Realme Buds T310 TWS भी पेश करेगी। देखा जाए तो इतने सारे AI फीचर्स के साथ इसकी कीमत iPhone से आधी है।