---विज्ञापन---

Realme 11 Pro 5G Series जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 11 Pro 5G Series Launch Date: भारतीय बाजार में रियलमी 11 प्रो 5जी जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी की ओर से अपने आगामी फोन रियलमी 11 प्रो 5जी की लॉन्चिंग की पुष्टी कर दी गई है, लेकिन इसकी लॉन्च डेट की कोई पुष्टी नहीं की है। जबकि, एक भारतीय टिपस्टर ने इस सीरीज […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 29, 2023 15:34
Share :
Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ , Realme 11 Pro Plus, Realme 11, Realme, Realme 11 Pro Smartphone

Realme 11 Pro 5G Series Launch Date: भारतीय बाजार में रियलमी 11 प्रो 5जी जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी की ओर से अपने आगामी फोन रियलमी 11 प्रो 5जी की लॉन्चिंग की पुष्टी कर दी गई है, लेकिन इसकी लॉन्च डेट की कोई पुष्टी नहीं की है। जबकि, एक भारतीय टिपस्टर ने इस सीरीज में शामिल होने वाले वाले रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है।

एक भारतीय टिपस्टर का दावा है कि रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस के अलावा रियलमी बड्स एयर 5 प्रो ट्रू वायरलेस ईयरबड्स जून के दूसरे हफ्ते में पेश हो सकता है। जबकि, रियलमी 11 प्रो सीरीज चीन में मई में पेश हो गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Wi-Fi Using Tips: कहीं इस तरह से तो नहीं कर रहे हैं वाईफाई का इस्तेमाल? हो सकता है खतरा!

Realme 11 Pro 5G Series Launch Date (Leaked)

टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने अपने ट्विटर अकाउंट से आगामी रियलमी 11 प्रो की लॉन्च डेट साझा की है। इससे पता चला है कि रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ को भारत में 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। साथ में रियलमी बड्स एयर 5 प्रो टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स भी लॉन्च होंगे।

---विज्ञापन---

Realme 11 Pro 5G Series Price (Leaked)

लीक जानकारी के मुताबिक रियलमी 11 प्रो को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। जबकि, रियलमी 11 प्रो प्लस को 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है। दोनों स्मार्टफोन सनराइज बेज, एस्ट्रल ब्लैक और ओएसिस ग्रीन शेड्स में आ सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Redmi 10 पर बंपर छूट, ऐसे सिर्फ 549 में लेने का मौका, जानिए ऑफर्स

Realme 11 Pro 5G Series Specifications (Leaked)

चीन में मौजूद रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ वेरिएंट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट है। दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 SoC द्वारा संचालित हैं।

कैमरे की बात करें तो रीयलमे 11 प्रो एक डुअल रीयर कैमरा के साथ है, जिसमें 100 मेगापिक्सेल प्राथमिक सेंसर शामिल है। जबकि, रीयलमे 11 प्रो+ में 200 मेगापिक्सेल सैमसंग एचपी 3 सेंसर के नेतृत्व में ट्रिपल रीयर कैमरा है। दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी है, लेकिन चार्जिंग सपोर्ट अलग-अलग है। Realme 11 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग और Realme 11 Pro+ में 100W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 27, 2023 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें