---विज्ञापन---

Redmi 10 पर बंपर छूट, ऐसे सिर्फ 549 में लेने का मौका, जानिए ऑफर्स

Redmi 10 Price Discount & Offers: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं? लेकिन बजट खास ज्यादा नहीं है। अगर 10 से 15 हजार की रेंज में आने वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए आज हम एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं जिससे काफी कम कीमत में आप नया फोन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 29, 2023 15:31
Share :
redmi 10 pro, redmi 10 prime, redmi 10 6gb 128gb, redmi 10 price, redmi 10 s, redmi 10 4 64, redmi 10 5g, redmi 10 c,

Redmi 10 Price Discount & Offers: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं? लेकिन बजट खास ज्यादा नहीं है। अगर 10 से 15 हजार की रेंज में आने वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए आज हम एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं जिससे काफी कम कीमत में आप नया फोन खरीद सकते हैं।

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल चल रही है। इस दौरान स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का मौका है। अगर आप रेडमी 10 को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो ऑफर्स के जरिए आप सिर्फ 549 रुपये में फोन को ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Mobile Phone Storage हो गया है फुल? मिनटों में ऐसे करें खाली, जानिए

Redmi 10 Price Discounts

फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में रेडमी 10 को असल कीमत से कम में बेचा जा रहा है। फोन का 128 जीबी वेरिएंट 16,999 रुपये की जगह सिर्फ 10,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत पर 6000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह से फोन की कीमत पर 35 प्रतिशत छूट मिल रही है। जबकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर से फोन की कीमत काफी कम हो सकता है।

---विज्ञापन---

Redmi 10 Bank Offer

Redmi 10 Exchange Offer

रेडमी 10 को काफी कम कीमत में खरीदने के लिए एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा लाभ उठाना जरूरी है। इस फोन पर 10,450 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके लिए एक्सचेंज किया जा रहा फोन एक अच्छे कंडिशन का होना चाहिए, अगर फोन लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो तो एक्सचेंज का पूरा लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

अगर आपको रेडमी 10 पर 10,450 रुपये का पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट मिलता है, तो ऐसे में आपके लिए फोन की कीमत सिर्फ 549 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 27, 2023 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें