---विज्ञापन---

गैजेट्स

Poco C71 5G भारत में लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम के इस फोन में क्या कुछ खास? जानिए

Poco C71 Launch Price in India: भारत में पोको का किफायती स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 10000 रुपये से कम है, आइए पोको सी71 की कीमत, कैमरा, बैटरी आदि फीचर्स जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 4, 2025 14:10
Poco C71 5G Launch Price in India
पोको C71 5G की भारत में लॉन्च कीमत

Poco C71 5G Launch Price in India: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा मांग 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक के बीच में आने वाले स्मार्टफोन की है। ऐसे में अगर मार्केट में कोई दमदार फोन पेश हो जाता है जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स का फोन पेश करे तो सोने पे सुहागा है। भारतीय लोगों के बीच प्रसिद्ध फोन निर्माता कंपनी पोको ने अपना किफायती 5जी स्मार्टफोन पेश कर दिया है। पोको सी71 5जी को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। 10 रुपये से कम कीमत में ये फोन मार्केट में उतारा जा रहा है। आइए जानते हैं कि बैटरी, कैमरा समेत अन्य फीचर्स के मामले में पोको सी71 5जी कैसा फोन है?

Poco C71 5G: कीमत और उपलब्धता  

---विज्ञापन---

सबसे पहले अगर कीमत और उपलब्धता की बात करें तो पोको सी71 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट का लॉन्च प्राइज 6,499 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। पोको सी71 की पहली सेल 8 अप्रैल से दोपहर 12 बजे शुरू है। फ्लिपकार्ट पर माध्यम से फोन के तीन कलर ऑप्शन्स- डेजर्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक में फोन खरीद सकते हैं।

Poco C71 5G Specifications

पोको सी71 स्मार्टफोन में 6.88 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले इस फोन की स्क्रीन काफी स्मूद और रेस्पॉन्सिव हो सकती है। गेमर्स के लिए फोन में गेम खेलने का मजा दोगुना बढ़ सकता है। फोन की स्क्रीन 600 निट्स ब्राइटनेस और डिस्प्ले TUV सर्टिफाइड है।

---विज्ञापन---

परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर के साथ है और Android 15 पर चलता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन में 2TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। वादे के अनुसार पोको सी71 5जी में दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट भी मिलेंगे।

बैटरी और कैमरा

बैटरी की बात करें तो फोन में बड़ी बैटरी दी गई है जो 5,200mAh की है। फुल चार्जिंग पर फोन का इस्तेमाल 24 घंटे तक आराम से कर सकते हैं। जल्दी चार्ज करने के लिए फोन के साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल है।

कैमरे की बात करें तो पोको सी71 में 32MP का रियर कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

पोको सी71 के फीचर्स

पोको सी71 के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये फोन IP52 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ है जो धूल और पानी की कुछ बूंदो से बचाव कर सकता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक समेत अच्छे फीचर्स भी हैं।

ये भी पढ़ें- iQOO Z10 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें प्रोसेसर, बैटरी समेत कैमरा डिटेल्स

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 04, 2025 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें