---विज्ञापन---

Online Scams: पार्ट टाइम जॉब करना व्यक्ति को पड़ा भारी, ठगों ने लूट लिए लाखों रुपये

Part Time Job Scams: ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक फुटबॉल कोच को ठगों ने लाखों का चूना लगा दिया। खबर के अनुसार मुंबई स्थित एक फुटबॉल कोच को पार्ट टाइम का लालच भारी पड़ गया और स्कैमर ने उससे लाखों रुपये लूट […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 28, 2023 17:42
Share :
Part Time Job Scams
Part Time Job Scams

Part Time Job Scams: ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक फुटबॉल कोच को ठगों ने लाखों का चूना लगा दिया। खबर के अनुसार मुंबई स्थित एक फुटबॉल कोच को पार्ट टाइम का लालच भारी पड़ गया और स्कैमर ने उससे लाखों रुपये लूट लिए।

दरअसल खबर है कि, जोएल चेट्टी नामक व्यक्ति को पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक मैसेज आया। मैसेज करने वाला व्यक्ति ने लिखा था कि वह लोगों को पार्ट टाइम जॉब ऑफर करता है और उसके बदले में उन्हें अच्छा पैसा देता है। अब, इसी लालच में 28 वर्षीय जोएल चेट्टी फंस गए और ठगों ने उससे 9.87 लाख रुपये ठग लिए।

---विज्ञापन---

क्या था काम?

ऑफर किए गए पार्ट टाइम जॉब में पीड़ित व्यक्ति को यूट्यूब चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना, कंटेंट का स्क्रीनशॉट कैप्चर करना जैसे काम शामिल थे। जब, फुटबॉल कोच जोएल इस काम के लिए सहमत हो गए तो उन्हें ठगों ने टेलिग्राम पर आने को को कहा और वहां एक लिंक सेंड किया। टेलीग्राम पर भेजे गए लिंक में जोएल से बैंक डिटेल्स मांगे। व्यक्ति ने अपनी बैंक डिटेल्स भी दे दी।

यह भी पढ़ेंः छोटी सी चूक और उड़ गए लाखों रुपये, नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो आपको भी भुगतना पड़ सकता है नुकसान

---विज्ञापन---

पहले काम के मिले 150 रुपये

शुरुआत में व्यक्ति को एक काम पूरा करने के बाद ठगों द्वारा 150 रुपये पेमेंट किए गए। इसके बाद एक और काम के लिए ठगों ने उन्हें 2,800 रुपये दिए। व्यक्ति को काम करने पर पैसे मिलने लगे तो उन्हें विश्वास हो गया। इसके बाद ठगों ने जोएल से 9,000 रुपये मांगे। फिर 40 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। इस तरह ठगों ने उनसे 16 से 21 अगस्त के बीच कुल 9,87,620 रुपये ठग लिए। इसके बाद व्यक्ति को जब ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ तो उसने अपनी बहन को बताया। ठगी होने के बाद व्यक्ति ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की। इसके बाद 3 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Aug 28, 2023 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें