---विज्ञापन---

छोटी सी चूक और उड़ गए लाखों रुपये, नहीं रखा इन बातों का ध्यान तो आपको भी भुगतना पड़ सकता है नुकसान

Online Scams and Frauds: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करता होगा। हालांकि, कई बार लोगों को सोशल साइट्स का इस्तेमाल करना भारी पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बेहद ही सतर्क रहना होगा। […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 21, 2023 21:22
Share :
Online Scams and Frauds
Online Scams and Frauds

Online Scams and Frauds: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करता होगा। हालांकि, कई बार लोगों को सोशल साइट्स का इस्तेमाल करना भारी पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बेहद ही सतर्क रहना होगा।

एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये कट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आने वाले ऐड पर क्लिक करना महिला को भारी पड़ गया है।

---विज्ञापन---

महिला को लगा लाखों का चूना (Online Scams Frauds Instagram)

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला बेंगलुरू के महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़ा है जिसने पार्ट टाइम जॉब के लिए एक इंस्टाग्राम एड पर क्लिक किया था। जिसके बाद उसके खाते से 10.5 लाख रुपये कट गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते समय महिला का नजर एक एड पर गया जहां पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर था।

इसके बाद महिला ने उस एड पर क्लिक किया, जहां एक व्हाट्सएप नंबर (9899183689) दिया गया था। इस नंबर पर आई एम इंटरेस्टेड लिखकर भेजना था। फिर महिला ने उस नंबर पर मैसेज किया, जिसके बाद उससे @khannika9912 टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करने के लिए कहा गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Sale Sale Sale! सस्ते में मिल रहे हैं महंगे दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स

महिला द्वारा चैनल ज्वाइन करने के बाद उससे एक ऐप डाउनलोड करने लिए कहा गया। ऐप को डाउनलोड करने के बाद महिला ने एक यूपीआई आईडी नंबर पर 7 हजार रुपये भेजे। उसके बाद ठगों ने महिला को अपने चंगुल में फंसाने के लिए 7,000 के बदले 9,100 रुपये वापस महिला के अकाउंट में ट्रांसफर किए। इसके बाद उस महिला को विश्वास हो गया। इसके बाद महिला ने ठगों को लगातार पैसे ट्रांसफर करती गई और यह आंकड़ा 10,50,525 रुपये तक पहुंच गई। फिर महिला को उसके साथ हो रहे फ्रॉड का एहसास हुआ, लेकिन तब तक शायद बहुत देर हो गई और उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

अब, इसी मामले को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा है कि क्यों न आपको ऑनलाइन ठगी से बचने के कुछ ट्रिक बताया जाए, जिससे आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ऑनलाइन ठगी होने पर क्या करें?

अगर आपके साथ ऑनलाइन ठगी जैसी घटना घटे तो, आपको सबसे पहले बैंक से संपर्क करना चाहिए। ताकि, वे आपके कार्ड को ब्लॉक कर दें। इसके बाद आपको स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Vs Lava Agni 2 5G: कौन है आपके लिए बेस्ट? यहां जानें डिटेल्स

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको LinkedIn, Naukri.com, Indeed जैसी भरोसेमंद साइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही कहीं भी वेकेंसी निकले उससे पहले उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। साथ ही हम आपको सलाह देते हैं कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते समय दिखाई देने वाले अनावश्यक ऐड पर क्लिक न करें।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Aug 21, 2023 09:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें