---विज्ञापन---

OPPO Reno10 5G की प्री-बुकिंग शुरू, यहां से Pre-Order करके पाएं 3 हजार तक की छूट! जानें कीमत और फीचर्स

OPPO Reno10 5G Price Revealed: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में रेनो 10 5जी सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। इनमें रेनो 10 5जी, रेनो 10 प्रो 5जी और रेनो 10 प्रो प्लस 5जी शामिल है। इसके प्रो वैरिएंट को पहले ही खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया गया है, लेकिन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 20, 2023 12:52
Share :
oppo reno 10 pro, oppo reno 10 5g launch date in india, oppo reno 10 pro plus, oppo reno 10 series 5g price flipkart, oppo reno 10 series 5g specifications, oppo reno 10

OPPO Reno10 5G Price Revealed: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में रेनो 10 5जी सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। इनमें रेनो 10 5जी, रेनो 10 प्रो 5जी और रेनो 10 प्रो प्लस 5जी शामिल है। इसके प्रो वैरिएंट को पहले ही खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया गया है, लेकिन रेनो 10 5जी की कीमत का खुलासा इसके लॉन्च होने के करीब 6 दिनों बाद हुआ है।

जी हां, आखिरकार ओप्पो ने अपने रेनो 10 5जी के कीमत और प्री-ऑर्डर की घोषणा कर दी है। कंपनी की ओर से अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए कीमत की घोषणा की गई है। जबकि, प्री-ऑर्डर के लिए फ्लिपकार्ट पर फोन को उपलब्ध किया गया है।

---विज्ञापन---
OPPO Reno10 5G Pre-Order Availability & Offers

ओप्पो रेनो 10 5जी को फ्लिपकार्ट पर 20 जुलाई दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। प्री-ऑर्डर करने के दौरान ग्राहकों के पास ऑफर्स के जरिए छूट पाने का भी मौका है।

ओप्पो रेनो 10 5जी को प्री-ऑर्डर ऑफर के साथ पेश किया गया है। आप SBI, AXIS और HDFC के क्रेडिट या डेबिट को यूज करके 3000 रुपये का ऑफ पा सकते हैं। साथ ही ईएमआई ऑप्शन के दौरान भी छूट का फायदा मिल सकेगा।

---विज्ञापन---

OPPO Reno 10 5G Launch Price in India

ओप्पो रेनो 10 5जी को 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसके साथ रैम एक्सपेनशन 8 जीबी तक है। इस तरह से फोन कुल 16जीबी रैम के साथ हो सकता है। भारत में ओप्पो रेनो 10 5जी के इस सिंगल वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है।

Oppo Reno 10 5G Specifications

सेगमेंट का पहला 32MP टेलीफोटो कैमरा वाला ओप्पो रेनो 10 5G बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 67W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा की बात करें तो ओप्पो रेनो 10 5G में f/1.7 लेंस ऑटोफोकस और OIS के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, 32MP टेलीफोटो सेंसर और 8MP सेंसर शामिल है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 20, 2023 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें