OPPO K9x Smart TV: ओप्पो (OPPO) अपने स्मार्टफोन को लेकर तो बाजार में पहले से ही काफी मश्हूर है लेकिन अब कंपनी धीरे-धीरे अपने पैर स्मार्ट टीवी सेगमेंट में भी पसार रही है। ओप्पो ने के9एक्स स्मार्ट टीवी सीरीज में विस्तार करते हुए 50 इंच की स्क्रीन का नया टीवी पेश कर दिया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
OPPO K9x 50-inch Smart TV
50 इंच का OPPO K9x Smart TV चीन में पेश किया गया है। इससे पहले कंपनी ने K9x Smart TV सीरीज में 65-इंच साइज पेश किया था। बात करें नए स्मार्ट टीवी की तो इसकी स्क्रीन 4K रिजॉल्यूशन, 280nits और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।
और पढ़िए –Independence Day Offer: ये कंपनी दे रही सिर्फ 275 रुपये में 449 और 599 रुपये वाला प्लान, जानिए
OPPO K9x 50-Inch Smart TV Features
- ओप्पो K9x 50-इंच का स्मार्ट टीवी ColorOS पर चलाता है।
- ये टीवी बिना किसी ब्लोटवेयर के साथ है।
- इसमें Xiaobu वॉयस असिस्टेंट का यूज किया गया है।
- इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।
- ये स्मार्ट टीवी डुअल-बैंड वाई-फाई को सपोर्ट करता है।
और पढ़िए –Poco का किफायती स्मार्टफोन हुआ पेश, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेगा शानदार कैमरा
OPPO K9x Smart TV 50inch Price
क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट पर काम करने वाला OPPO का 50-इंच वाला K9x स्मार्ट टीवी चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1399 युआन यानी 16,403 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने इसे लॉन्च ऑफर के तहत 1000 रुपये कम में उपलब्ध किया है। 1299 युआन यानी लगभग 15,210 रुपये में ओप्पो K9x स्मार्ट टीवी को खरीदा जा सकता है। इसे OPPO TV की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें