---विज्ञापन---

DSLR जैसे कैमरा के साथ Oppo लाया दो तगड़े फोन, कीमत IPhone 16 से भी ज्यादा

Oppo Find X8 Series Launch Price: ओप्पो ने अपने दो सबसे पावरफुल फोन लॉन्च कर दिए हैं। जिसमें आपको DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी देखने को मिल रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 21, 2024 12:29
Share :
Oppo Find X8 Series

Oppo Find X8 Series Launch Price: आज यानी 21 नवंबर गुरुवार को इंडोनेशिया के बाली में ओप्पो ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X8 और Find X8 Pro को लॉन्च कर दिया है, जो MediaTek Dimensity 9400 SoC प्रोसेसर से लैस हैं। ये Android 15-बेस्ड ColorOS 15 के साथ भारत में लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन भी हैं।

Oppo Find X8 Series की कीमत

ओप्पो Find X8 Pro की कीमत की बात करें तो 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत IPhone 16 से भी ज्यादा है, जो 99,999 रुपये में आता है जबकि Find X8 के 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 69,999 रुपये और 16GB + 512GB की कीमत 79,999 रुपये है। सभी डिवाइस 3 दिसंबर से ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

---विज्ञापन---

Find X8 Pro और Find X8 Pro के फीचर्स

Find X8 Pro और Find X8 Pro में प्रीमियम ग्लास-मेटल सैंडविच डिजाइन दिया गया है जिसमें काफी कम बेजल देखने को मिल रहे हैं। जबकि Find X8 में iPhone 16 की तरह फ्लैट-पैनल स्क्रीन है, Find X8 Pro में 4D कर्व्ड डिस्प्ले है। दोनों फोन 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं और इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

ओप्पो ने अलर्ट स्लाइडर और क्विक बटन नाम का एक फिजिकल कैमरा बटन भी दिया है जो खास फीचर्स ऑफर करता है, जिसका इस्तेमाल आप कैमरे को एक्टिव करने और उसे कंट्रोल करने के लिए यूज कर सकते हैं।

DSLR जैसी लेगा तस्वीरें

Find X8 Pro भी दो टेलीफोटो लेंस के साथ आने वाला जबरदस्त स्मार्टफोन है इसमें एक 3x जूम लेंस और एक 6x जूम लेंस, जिसमें ट्रिपल प्रिज्म फोल्ड रिफ्लेक्शन सिस्टम के साथ डुअल-पेरिस्कोप कैमरा सिस्टम है जो इसे DSLR जैसे फोटो क्लिक करने में मदद करता है। Find X8 में तीन 50 MP कैमरे हैं, जबकि Find X8 Pro में चार हैं, दोनों स्मार्टफोन Hasselblad कैमरा ट्यूनिंग पेश करते हैं।

सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन

दोनों फोन वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 80W वायर्ड चार्जिंग ऑफर करते हैं। 5,630 एमएएच की बैटरी से लैस फाइंड एक्स8, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की तुलना में काफी पतला और हल्का है, जबकि फाइंड एक्स8 प्रो में 5,910 एमएएच की सिलिकॉन कार्बन बैटरी है, जो ओप्पो द्वारा अब तक किसी स्मार्टफोन में पेश की गई सबसे बड़ी बैटरी है।

ये भी पढ़ें : Samsung की बोलती बंद करने आ रहा है OnePlus, लॉन्च करेगा पहला ऐसा डिवाइस

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 21, 2024 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें