---विज्ञापन---

हो गया कंफर्म…20 फरवरी को लॉन्च होगा पेंसिल से भी पतला फोन, कीमत और फीचर्स लीक!

Oppo Find N5 Launch Date and Features: ओप्पो ने कंफर्म कर दिया है कि 20 फरवरी को कंपनी दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 10, 2025 16:11
Share :
Oppo Find N5 Launch Date and Features

Oppo Find N5 Launch Date and Features: ओप्पो ने आखिरकार अपने नेक्स्ट-जेन फोल्डेबल ओप्पो फाइंड एन5 के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपनी एक X पोस्ट पर बताया है कि नया फोल्डेबल 20 फरवरी को शाम 4.00 बजे GMT भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो ने यह भी खुलासा किया है कि यह लॉन्च सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा। ये इवेंट सिंगापुर में होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने आगामी फोन की एक झलक शेयर की है। यह भी दावा किया गया है कि ओप्पो फाइंड एन5 अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा जो पेंसिल से भी पतला फोन होगा, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या ये फोन भारत में भी आएगा? चलिए जानें…

Oppo Find N5 क्या भारत आएगा?

ओप्पो ने 20 फरवरी को अपने ओप्पो फाइंड एन5 को पेश करने की घोषणा की है। हालांकि यह ग्लोबल लॉन्च है, लेकिन ओप्पो इंडिया वेबसाइट पर इस टीजर का कोई निशान नहीं है। इससे पता चलता है कि ओप्पो फाइंड एन5 चीन के अलावा अन्य देशों में तो लॉन्च होगा, लेकिन यह भारत में लॉन्च नहीं होगा। लेकिन टेंशन न लें लीक्स में कहा जा रहा है कि ये डिवाइस भारत में वनप्लस ओपन 2 के नाम से भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स बताती हैं कि वनप्लस ओपन 2 2025 की दूसरी छमाही तक लॉन्च होगा।

---विज्ञापन---

Image

ये भी पढ़ें : Nothing Phone 3a के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ ये ‘चमकीला फोन’, कीमत 20 हजार से कम

---विज्ञापन---

Oppo Find N5 में क्या-क्या मिलेगा खास?

Oppo Find N5 में सबसे कम दिखाई देने वाली क्रीज मिल सकती है। हाल ही में सामने आई एक फोटो में फाइंड एन5 को सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 के साथ रखा गया है, जो क्रीज में अंतर को दिखाता है। क्रीज के अलावा, Find N5 का एक और बेहतरीन फीचर है इसका बेहद पतला डिजाइन। ओप्पो के अधिकारियों ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल होगा।

मिलेगा सबसे पावरफुल चिपसेट

रिपोर्ट्स बताती हैं कि Oppo का नया फोल्डेबल और भी पतला हो सकता है, जो कि खुलने पर लगभग 4mm का हो सकता है। डिवाइस में Oppo Find X8 Pro और ओरिजिनल OnePlus Open के जैसा एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल भी होगा, जिसमें Hasselblad ब्रांडिंग अभी भी मिलेगी। एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी कैमरा सिस्टम का हिस्सा होने की उम्मीद है।

Oppo Find N5 Launch Date and Features

डिवाइस में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की उम्मीद है। साथ ही डिवाइस में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और सैटेलाइट सपोर्ट भी मिल सकता है। एक और अपग्रेड वायरलेस चार्जिंग में होगा। SmartPrix कि वेबसाइट के मुताबिक इस फोन की कीमत 1,59,990 रुपये हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 10, 2025 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें