Online Scams: देशभर में ऑनलाइन ठगी का मामला तेजी से बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा मामला आधार अपडेट को लेकर सामने आ रहे हैं। फ्रॉड करने वाले लोगों को फोन करके या लिंक के जरिए ठगी का शिकार बना रहे हैं। कई बार लोगों के पास फोन आते हैं और आधार अपडेट करने को लेकर कहा जाता है इसके बाद ईमेल या आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाता है और उसपर क्लिक करते ही फ्रॉड हो जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों के पास आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए डॉक्युमेंट्स को ईमेल या व्हाट्सएप से भेजने के मैसेज मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज आए हैं, तो आपको सतर्क रहने की आवश्यक्ता है। क्योंकि ये मैसेजेस आपको चिंता में डाल सकती है।
UIDAI ने लोगों को किया आगाह
यूआईडीएआई ने इस मामले को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। UIDAI ने कहा है कि वह किसी को भी आधार अपडेट करने के लिए ग्राहकों के पर्सनल डॉक्यूमेंट को व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से भेजने के लिए नहीं कहता है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बता दें कि, आधार जानकारी को अपडेट करने के लिए ईमेल या WhatsApp के माध्यम से लिंक भेजने की कोई आधिकारिक प्रक्रिया नहीं है। ऐसे में अगर आपको भी इस प्रकार का लिंक आता है, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ेंः इन 5 एप की मदद से घर बैठे करें कमाई, देखें लिस्ट
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको किसी भी प्रकार का आधार अपडेट का नोटिफिकेशन मिलता है, तो आपको सबसे पहले सत्यापन करने की आवश्यकता है। आपको सीधे आधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सत्यापन करना चाहिए कि क्या ऐसा कोई अपडेट वाकई मांगा जा रहा है या नहीं। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको सभी आधार से संबंधित निर्देशों के बारे में जानकारी मिलेगी।
फ्रॉड से ऐसे बचे (Online Scams)
- आपके पास जो भी मैसेज आते हैं, उसकी पुष्टि करे की विभाग की ओर से आई है या नहीं।
- मैसेज में सही और सुरक्षित वेब लिंक होना चाहिए, जिस पर क्लिक करने से आप सीधे आधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकें।
- किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत जानकारी को किसी के साथ साझा करने से पहले ध्यानपूर्वक सत्यापन करना चाहिए।
- इस प्रकार की सतर्कता बरतकर आप आधार से संबंधित फर्जी स्कैम से बच सकते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा का ख्याल रख सकते हैं।