OnePlus Pad 3: अगर आप एक दमदार टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो OnePlus का नया Pad 3 भारत में दस्तक दे चुका है। यह दमदार बैटरी और प्रीमियम डिजाइन से लैस है। OnePlus Pad 3 में दो स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। इसके 12GB Ram+ 256GB स्टोरेज की कीमत 47,999 रुपये और 16GB RAM+ 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 52,999 रुपये है। क्या यह वाकई एक दमदार टैब है? और क्या इसे खरीदना होगा फायदेमंद? आइये जानते हैं।
OnePlus Pad 3: डिजाइन और डिस्प्ले
OnePlus Pad 3 में मेटल यूनिबॉडी इस्तेमाल किया है, जो 6mm की थिकनेस के साथ आती है। इसका टैब का डिजाइन बेहद प्रीमियम है और इसमें हाई क्वालिटी देखने को मिलती है।इसमें 13.2 इंच काLCD डिस्प्ले दिया है, जो 3.4K Resolution सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स, Dolby Vision HDR और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। OnePlus Pad 3 के दो कलर ऑप्शन- स्टॉर्म ब्लू और फ्रॉस्टेड सिल्वर लॉन्च किए गए हैं।
OnePlus Pad 3: कैमरा
वनप्लस के नए Pad 3 में फोटो और वीडियो के लिए 13MP का रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो LED Flash Light के साथ आता है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरा सेटअप अच्छा है और बढ़िया फोटो और वीडियो कैप्चर करता है। स्टूडेंट और कंटेंट क्रिएटर के लिए यह टैब एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।
OnePlus Pad 3: प्रोसेसर और बैटरी लाइफ
नए OnePlus Pad 3 में Octa Core स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया है। इसके साथ Adreno 830 GPU दिया गया है। यह टैबलेट Android 15 के साथ OxygenOS 15 पर काम करता है। बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 12140mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जर मिलता है।
यह टैब काफी अच्छा है अगर आप स्टूडेंट या कंटेंट क्रिएटर हैं। इसे आप लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेहद फ़ास्ट है और बिना रुके और थके काम करता है। वनप्लस ने इस टैब पर वाकई अच्छा काम किया है। बेहतर साउंड के लिए इसमें इसमें 8 स्पीकर्स दिए हैं जिनका साउंड अच्छा है। म्यूजिक और मूवी देखते समय आपको मजा आएगा।