OnePlus New Action Button: वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने आखिरकार वनप्लस फोन पर सालों से देखे जाने वाले आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर के लिए अपनी नई योजना का खुलासा किया है। कंपनी द्वारा इसे हटाने की बातें काफी ज्यादा चर्चा में थीं और जबकि कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि यह गलत हो सकता है, लेकिन कंपनी सच में इसे हटाने जा रही है। एक पोस्ट में कंपनी के CEO ने इसे कंफर्म किया है। कंपनी अलर्ट स्लाइडर की जगह पर अब एप्पल की तरह अपने फोन में एक्शन बटन पेश कर सकती है।
ऐसा लग रहा है कि कंपनी Apple के नक्शेकदम पर चलने के लिए तैयार है। लाउ ने संकेत दिया है कि हम आने वाले वनप्लस फोन पर अलर्ट स्लाइडर नहीं देखेंगे क्योंकि यूजर्स को इसकी फंक्शनलिटी पर बेहतर कंट्रोल देने के लिए एक स्मार्ट, बटन जोड़ा जाएगा। चलिए इसके बारे में जानें…
वनप्लस फोन में एक्शन बटन
अपनी लेटेस्ट पोस्ट में लाउ एक स्मार्ट बटन के बारे में बता रहे हैं जो केवल साउंड एडजस्टमेंट बटन से कई ज्यादा बेहतर हो सकता है। यह बताता है कि कंपनी एप्पल के रास्ते पर चल रही है। वनप्लस का अलर्ट स्लाइडर iPhones के अलर्ट स्लाइडर से मिलता जुलता था। इसलिए, स्मार्ट बटन पर स्विच करना एप्पल स्मार्टफोन पर देखा जाने वाला एक्शन बटन हो सकता है।
ये भी पढ़ें : X पर एक नहीं, तीन बार साइबर अटैक, क्या ये टाइमलाइन फॉलो कर रहे अटैकर?
स्मार्ट बटन फ्यूचर के लिए डिजाइन
कंपनी का कहना है कि नया स्मार्ट बटन फ्यूचर के लिए डिजाइन किया गया है, जो ज्यादा पर्सनल एक्सपीरियंस ऑफर करता है। कल्पना करें कि एक बटन जो आपके हिसाब से ढल जाए। चाहे आप पावर यूजर हों या सादगी पसंद करते हों, यह बटन आपके लिए काम करता है। यह एक ऐसा बदलाव है जो न केवल स्मार्ट है बल्कि फोन इस्तेमाल करना आसान बना सकता है। यह बदलाव हमें डिवाइस की जगह का बेहतर इस्तेमाल करने, नए लेआउट तलाशने और परफॉर्मेंस को टॉप पर रखते हुए स्ट्रक्चरल रिफार्म करने की सुविधा देता है।