OnePlus Diwali Offer: त्योहारों का सीजन जारी है और वनप्लस अपने फैंस के लिए एक स्पेशल दिवाली ऑफर (Diwali Offer) लेकर आया है। कंपनी फोन, टैबलेट और टीवी सहित कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रही है। OnePlus की यह सेल 2 नवंबर को लाइव हुई थी जो अभी 10 नवंबर तक चलेगी। अगर आप एक नया वनप्लस प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब इसे खरीदने का शानदार मौका है। इस स्पेशल ऑफर में वनप्लस नॉर्ड 3 5जी और वनप्लस नॉर्ड सीई 3 पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। आइये सभी डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वनप्लस नॉर्ड 3 5जी और वनप्लस नॉर्ड सीई 3 पर डिस्काउंट
वनप्लस ने इस साल कई नॉर्ड सीरीज फोन पेश किए हैं, जिनमें Oneplus Nord 3 5G और वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी भी शामिल हैं। दोनों फोन इस वक्त सबसे कम कीमत पर जबरदस्त फीचर्स ऑफर कर रहे हैं। वनप्लस के फेस्टिव ऑफर के तहत, वनप्लस नॉर्ड 3 5G को 3,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी फोन पर 3,000 रुपये का स्पेशल कूपन भी दे रही है। वहीं ग्राहक फोन को 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Lava Blaze 2 5G खरीदें या POCO M6 Pro 5G? देखें 10 हजार रुपये में कौन-सा Smartphone बेस्ट
वनप्लस नोर्ड CE 3 को 2,000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। फोन पर 2,500 रुपये का स्पेशल कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस बीच, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट और वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 1,500 रुपये की बैंक छूट पर उपलब्ध हैं। ग्राहक वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट के लिए 3 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक और वनकार्ड ग्राहक अमेजॉन, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और oneplus.in पर इन सभी बैंक डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
वनप्लस 11आर और वनप्लस 10आर पर ऑफर
वनप्लस 11आर 5जी और वनप्लस 11आर 5जी सोलर रेड स्पेशल एडिशन भी 2,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध हैं। ग्राहक इन फोन्स को खरीदने पर 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा, जो ग्राहक वनप्लस 10आर 5जी खरीदना चाहते हैं उन्हें 3,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 7,000 रुपये का स्पेशल प्राइस कूपन मिल सकता है। वहीं अगर आप वनप्लस 10 प्रो 5जी और वनप्लस 10टी 5जी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बता दें दोनों फोन्स पर क्रमशः 5,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 14,000 रुपये और 10,000 रुपये का स्पेशल प्राइस कूपन मिल रहा है।