---विज्ञापन---

Lava Blaze 2 5G खरीदें या POCO M6 Pro 5G? देखें 10 हजार रुपये में कौन-सा Smartphone बेस्ट

Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G: दोनों ही इस वक्त 10 हजार रुपये से कम में आते हैं। आइये जानते हैं दोनों में से कौन-सा बेस्ट है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 2, 2023 15:49
Share :
Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G

Lava Blaze 2 5G vs POCO M6 Pro 5G: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता लावा के लिए साल 2023 अलग-अलग सेगमेंट में नए स्मार्टफोन लॉन्च से भरा रहा रहा है। हालांकि, कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस एंट्री-लेवल बजट स्मार्टफोन पर रहा है जो अच्छे कैमरे, डिजाइन और 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। कंपनी ने अब भारत में अपने लेटेस्ट एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन, लावा ब्लेज 2 5G को पेश किया है। फोन की शुरूआती कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है।

लावा ब्लेज 2 5G में एक ग्लास बैक डिजाइन, पीछे एक रिंग लाइट और कई फीचर्स के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर है। हालांकि अगर आप Lava Blaze 2 5G के साथ नहीं जाना चाहते तो POCO M6 Pro 5G भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ये फोन भी इस वक्त 9,999 रुपये में मिल रहा है। आइये सबसे पहले Lava Blaze 2 5G के फीचर्स जानते हैं।

---विज्ञापन---

Lava Blaze 2 5G स्पेसिफिकेशंस

लावा ब्लेज 2 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर से लैस है, जो एंड्रॉइड 14 में अपग्रेड के वादे के साथ एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलता है, और इसमें दो साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं। फोन को पावर देने वाली 5000mAh की बैटरी है जो टाइप-सी के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ब्लेज 2 5G में 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ IPS पंच होल डिस्प्ले है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Caviar ने पेश किया 86 लाख रुपये का 24k Gold IPhone, खूबियां देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Lava Blaze 2 5G Camera Features

कैमरा की बात करें तो लावा ब्लेज 2 5G में 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लेने के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन बहुत से इनबिल्ट कैमरा फीचर्स भी ऑफर करता है, जिसमें फिल्म, स्लो मोशन, टाइमलैप्स, यूएचडी, जीआईएफ, ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, एआई, प्रो, पैनोरमा, फिल्टर और इंटेलिजेंट स्कैनिंग जैसे मोड मिलते हैं। यह फोन 9 नवंबर से Amazon.in और Lavamobiles.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। अब बात करते हैं POCO M6 Pro 5G की।

POCO M6 Pro 5G के Key Features

  • Snapdragon 4 Gen 2 Octa core Processor
  • 4 GB RAM | 64 GB Storage
  • 6.79″ (17.25 cm) 90Hz IPS LCD Display
  • Dual SIM: 5G & 5G Network
  • 50+2 MP Rear Camera
  • 8 MP Front Camera
  • 5000 mAh | 18W Fast Charging
  • Android v13 OS

फीचर्स के मामले में POCO M6 Pro 5G लावा ब्लेज 2 5G को कड़ी टक्कर देता दिखाई दे रहा है। दोनों का प्राइस भी समान है। कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में भी दोनों ही स्मार्टफोन काफी जबरदस्त हैं। अगर आप चीनी ब्रांड के साथ नहीं जाना चाहते तो लावा ब्लेज 2 5जी को खरीद सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 02, 2023 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें