---विज्ञापन---

OnePlus 13R vs OnePlus 12R: अपग्रेड के नाम पर सिर्फ पैसे बर्बाद? खरीदना सही या नहीं

OnePlus 13R vs OnePlus 12R Comparison: अगर आप भी नया OnePlus 13R खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले ये क्विक कंपैरिजन जरूर देख लें। अपग्रेड के नाम पर कुछ मिला है भी या सिर्फ पैसे बर्बाद? चलिए जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 11, 2025 14:21
Share :

OnePlus 13R vs OnePlus 12R Comparison: वनप्लस के R सीरीज के फोन बिना ज्यादा पैसे खर्च किए फ्लैगशिप जैसा एक्सपीरियंस और परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं। ये कहीं न कहीं एप्पल की iPhone SE सीरीज के जैसी स्ट्रेटेजी लगती है जो सस्ते में महंगे iPhone वाले फीचर ऑफर करती है। हाल ही में वनप्लस ने इस R
सीरीज के तहत नया फोन पेश किया है जिसमें पिछले मॉडल से कुछ ज्यादा अपग्रेड देखने को नहीं मिल रहे। चलिए जानें दोनों में कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर है और आपको कौन सा खरीदना चाहिए।

डिजाइन और डिस्प्ले

जहां पिछली बार वनप्लस 12 की तरह वनप्लस 12R में कर्व्ड AMOLED स्क्रीन थी, लेकिन इस बार नए R सीरीज डिवाइस के साथ, वनप्लस ने एल्युमिनियम फ्रेम के साथ फ्लैट डिस्प्ले दिया है। यह न केवल फोन को प्रीमियम बनाता है, बल्कि बार-बार होने वाली एक्सीडेंटल टच प्रॉब्लम को भी खत्म करता है। हालांकि न तो पिछले मॉडल में अच्छी IP रेटिंग थी न इस बार ज्यादा बदलाव हुआ है। कम से कम कंपनी को इस बार डिवाइस में IP67 या IP68 देना चाहिए था। मोटोरोला जैसी कुछ कंपनियां 20 हजार के फोन में बेहतर IP रेटिंग दे रही हैं।

---विज्ञापन---

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

OnePlus 12R में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है, जो क्वालकॉम का 2022 का फ्लैगशिप चिपसेट था, लेकिन OnePlus 13R Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ आता है, जो इसे अपने पिछले मॉडल से फास्ट बनाता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि परफॉर्मेंस के मामले में इस बार अच्छा अपग्रेड हैं वो भी 43 हजार के बजट में, नया चिपसेट CPU में 20 परसेंट फास्ट है जो इसे गेमिंग में बेहतर बनाता है। UFS स्टोरेज भी इस बार फास्ट देखने को मिल रही है लेकिन बस पिछली बार की तरह कोई स्कैम न हो जाए।

OnePlus 13R vs OnePlus 12R Comparison

---विज्ञापन---

कैमरा

OnePlus 12R एक बेहतरीन फोन है, लेकिन इसमें टेलीफोटो कैमरा की कमी थी, लेकिन इस बार OnePlus 13R के साथ, ऐसा लगता है कि कंपनी ने यूजर्स की बात को सुना, क्योंकि फोन में अब 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है जो 2x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है। हालांकि, 50MP का प्राइमरी शूटर और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर अपने पिछले मॉडल जैसा ही है। हालांकि कंपनी इस बार दावा कर रही है कि OnePlus 13R अपने पिछले मॉडल से बेहतर तस्वीरें ले सकता है, क्योंकि इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है जो बेहतर इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग (ISP) करता है।

बैटरी

OnePlus 13R में OnePlus 12R की 5,500mAh बैटरी से बड़ी 6,000mAh की बैटरी मिल रही है। यानी ज्यादा पावर एफ़िशिएंट चिपसेट के साथ ज्यादा बैटरी कैपेसिटी, लेकिन कंपनी ने यहां कॉस्ट कटिंग कर दी और पिछले मॉडल में जहां 100W वायर्ड चार्जिंग थी तो अब इसे 80W की लिमिट पर सेट कर दिया। मतलब अब चार्जिंग में ज्यादा टाइम लगेगा। कंपनी का दावा है कि वनप्लस 12R केवल 26 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है, जबकि वनप्लस 13R को लगभग एक घंटे का टाइम लगेगा।

OnePlus 13R vs OnePlus 12R

OnePlus 13R vs OnePlus 12R: खरीदना सही या नहीं

अगर आप गेमिंग या मल्टीटास्किंग के शौकीन हैं, तो OnePlus 13R अपने पिछले मॉडल से काफी बेहतर है, इसकी वजह है बड़ी बैटरी और फास्ट चिपसेट। नए फोन में 50MP का टेलीफ़ोटो शूटर भी है, जो इसे उन लोगों के लिए सबसे बेहतर बनाता है जो बहुत ज्यादा तस्वीरें लेते हैं। हालांकि, अगर आपको कैमरा की परवाह नहीं है और आप OnePlus 12R की बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस से खुश हैं, तो पैसे खर्च करके OnePlus 13R में अपग्रेड करने की कोई खास वजह नहीं है लेकिन कीमत को देखें तो सिर्फ 3,500 ज्यादा देकर 42,999 में आप नया मॉडल खरीद सकते हैं तो पुराना मॉडल खरीदने का क्या मतलब रह जाता है?

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 11, 2025 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें