इस साल की शुरुआत में वनप्लस ने अपनी लेटेस्ट वनप्लस 13 सीरीज को लॉन्च किया था जिसमें फ्लैगशिप वनप्लस 13 और मिड-रेंज वनप्लस 13R शामिल था। वहीं अब ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी अब सीरीज में एक और स्मार्टफोन वनप्लस 13 मिनी को लॉन्च करने जा रही है। नए लीक्स में बताया गया है कि फोन का डिजाइन कैसा हो सकता है और कीमत से लेकर फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। हालांकि फोन की लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। चलिए इसके बारे में जानें…
OnePlus 13 मिनी के फीचर्स
ऐसा कहा जा रहा है कि ये डिवाइस अब तक का सबसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप हो सकता है, जिसमें एक पावरफुल चिपसेट और लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी। वनप्लस 13 मिनी के मई या 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। अगर लीक सही साबित हो जाते हैं, तो यह सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एलीट-पावर्ड स्मार्टफोन हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 1.5K रिजाल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.31-इंच LTPO OLED पैनल होने की उम्मीद है।
Leaked OnePlus 13T (mini):
– 6.3″ 1.5K 120Hz flat OLED display
– Action button
– Snapdragon 8 Elite SoC
– 50MP (IMX906) OIS + 50MP (JN5) 2x telephoto
– 6000mAh battery (Likely Silicon Carbon)
– 80W charging
– OxygenOS 15 | Android 15---विज्ञापन---India launch in May! #oneplus13t pic.twitter.com/14tW46xQeQ
— Meet Shah (@meetshah123) March 23, 2025
ये भी पढ़ें : OnePlus के दमदार फोन की 10 हजार रुपये गिरी कीमत, गलती से भी मिस न करें Deal
OnePlus 13 मिनी के कैमरा फीचर्स
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। स्टैंडर्ड सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल की जगह इस बार हमें बार के शेप का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद इसमें 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
OnePlus 13 मिनी की कितनी हो सकती है कीमत
अगर लीक्स की माने तो OnePlus 13 मिनी सबसे किफायती Snapdragon 8 Gen 3 Elite फोन होने की उम्मीद है। इससे पता चलता है कि इसकी कीमत CNY 3,099 यानी लगभग 37,000 रुपये से कम हो सकती है। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये डिवाइस सिर्फ ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। OnePlus 13 मिनी भारत में आएगा या नहीं, यह देखना बाकी है।