अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। OpenAI ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जो आपके पुराने चैट्स को याद रखेगा और उसी के हिसाब से आपको पर्सनल जवाब देगा। यानी बार-बार जानकारी देने का झंझट खत्म। अगर आप ChatGPT पर कुछ भी सर्च करते हैं तो वो आपके पहले की चैट्स को रिव्यू करेगा फिर उसके अकॉर्डिंग आंसर देगा। यानी आप किस तरह के आंसर्स एक्सपेक्ट करते हैं ChatGPT इसका पूरा ध्यान रखेगा। ये फीचर फिलहाल सिर्फ Plus और Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
अब AI देगा और भी पर्सनल जवाब
OpenAI का कहना है कि नया फीचर ‘Reference Saved Memories’ चैटबॉट को आपकी पसंद-नापसंद, इंटरेस्ट्स और स्टाइल को समझने में मदद करेगा। इससे जब आप कुछ पूछेंगे तो ChatGPT पहले से आपकी जरूरतों को समझकर जवाब देगा जैसे एक समझदार दोस्त।
सेटिंग्स में मिलेगा नया ऑप्शन
यह नया फीचर ChatGPT की सेटिंग्स में मिलेगा। अगर आप पहले से ‘Memory’ फीचर यूज कर रहे हैं तो ये ऑटोमैटिकली चालू हो जाएगा। लेकिन अगर आप नहीं चाहते कि चैटबॉट आपकी बातें याद रखे तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं या किसी खास बात को डिलीट भी कर सकते हैं।
सब जगह नहीं मिल रहा ये अपडेट
ये फीचर अभी UK, EU, आइसलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड और लिकटेंस्टीन में लॉन्च नहीं किया गया है, क्योंकि वहां के कानूनों के तहत अभी कुछ रिव्यू बाकी हैं। बाकी सभी देशों के Pro और Plus यूजर्स को ये सुविधा मिल रही है।
फ्री यूजर्स के लिए क्या है प्लान?
फिलहाल OpenAI ने यह साफ नहीं किया है कि ये नया पर्सनलाइजेशन फीचर फ्री यूजर्स को कब मिलेगा। लेकिन अगर आप फ्री यूजर हैं और आपको नहीं चाहिए कि ChatGPT कुछ याद रखे तो आप ‘टेम्पररी मोड’ यूज कर सकते हैं जो ब्राउजर के इनकॉग्निटो मोड की तरह काम करता है।