Nothing Phone 3a Pro Top 5 Features: नथिंग अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन नथिंग फोन 3ए और फोन 3ए प्रो की भारत में आज से पहली सेल शुरू करने जा रहा है। दोनों डिवाइस काफी चर्चा बटोर रहे हैं। इस सीरीज का नथिंग फोन 3ए प्रो इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में है क्योंकि डिवाइस में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन और पेरिस्कोपिक कैमरा लेंस देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी आज इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले डिवाइस के टॉप 5 फीचर्स के बारे में जरूर जान लें…
पेरिस्कोप जूम के साथ ट्रिपल-कैमरा सिस्टम
नथिंग फोन 3ए प्रो इस बार सबसे बेहतर कैमरा सिस्टम में से एक पेश करने का वादा कर रहा है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। आगे की तरफ, 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पेरिस्कोप लेंस बेहतर जूम क्वालिटी देता है।
120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले
नथिंग फ़ोन 3a प्रो में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाला 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो यूजर्स को स्मूथ स्क्रॉलिंग और इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। कहा जा रहा है कि डिस्प्ले अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़ा, Brighter और ज्यादा रिस्पॉन्सिव है, जिसमें 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है।
दमदार प्रोसेसर
नथिंग फोन 3a प्रो क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7s जनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस है, जो बेहतर Performance और एफिशिएंसी का वादा करता है। 12GB तक की रैम के साथ, डिवाइस मल्टीटास्किंग, गेमिंग और AI फीचर्स को संभालने में सक्षम है। नथिंग ने एसेंशियल स्पेस नाम का एक डेडिकेटेड AI स्पेस भी पेश किया है। नथिंग का दावा है कि फोन 3a प्रो अपने पिछले फोन 2a की तुलना में AI कार्यों को प्रोसेस करने में 92 परसेंट बेहतर है।
नए एसेंशियल स्पेस बटन के साथ ग्लिफ डिजाइन
नथिंग फोन 3a प्रो में नथिंग के सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। इसमें आइकॉनिक ग्लिफ इंटरफेस के साथ एक अपग्रेडेड ग्लास बैक पैनल है, जो डिजाइन को बढ़ाता है। इसके अलावा नथिंग ने एसेंशियल स्पेस तक पहुंचने के लिए एक साइड बटन पेश किया है। एसेंशियल स्पेस नथिंग OS में AI फीचर्स के लिए एक हब है, जिसे खास तौर से फोन 3a सीरीज के लिए डिजाइन किया गया है।
फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी
बैटरी लाइफ नथिंग फ़ोन 3a प्रो की एक और खासियत है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। इसके अलावा, डिवाइस 50W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
वैल्यू फॉर मनी है डिवाइस?
फोन पर फ्लिपकार्ट आज खास ऑफर भी देने वाला है जिसके साथ आप इसे काफी सस्ते में खरीद सकेंगे। HDFC बैंक कार्ड, IDFC बैंक कार्ड या वनकार्ड का इस्तेमाल करके फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू इस फोन को और भी सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है। जिससे ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस बन सकता है।
Nothing Phone 3a Pro की कीमत और उपलब्धता
नथिंग फोन 3a प्रो की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये है, जबकि ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन 31,999 रुपये (8GB + 256GB) और 33,999 रुपये (12GB + 256GB) में उपलब्ध हैं। यह डिवाइस आज यानी 11 मार्च 2025 से फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि 15 मार्च 2025 से विजय सेल्स और क्रोमा जैसे रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें : X पर एक नहीं, तीन बार साइबर अटैक, क्या ये टाइमलाइन फॉलो कर रहे अटैकर?