---विज्ञापन---

Nothing vs OnePlus: चमकने वाला बैक, चीते सी तेज परफॉर्मेंस; 30 हजार के बजट में कौन-सा बेस्ट?

Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: क्या आप भी 30 हजार रुपये के बजट में कोई दमदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो हाल ही में लॉन्च हुए ये दो स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 1, 2024 14:47
Share :
Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4

Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: नथिंग फोन (2a) प्लस ऑफिशियल तौर पर भारत और ग्लोबल मार्किट में लॉन्च हो गया है। हैंडसेट को 30,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है, जहां ये कुछ पॉपुलर फोन्स को टक्कर देता दिखाई दे रहा है। कुछ यूजर्स  नथिंग फोन (2a) प्लस की तुलना वनप्लस नॉर्ड 4 से कर रहे हैं। अगर आप भी इन दोनों फोन्स के बीच कंफ्यूज हैं कि पैसे के हिसाब से कौन-सा बेहतर है और खरीदने के लिए कौन सा सही रहेगा। चलिए आज इसी के बारे में जानते हैं…

Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: डिजाइन

Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4

---विज्ञापन---

नथिंग फोन (2a) प्लस और वनप्लस नॉर्ड 4 डिजाइन के मामले में बिल्कुल अलग हैं। नथिंग फोन में ग्लिफ लाइट इंटरफेस के साथ सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन है। जब आप कॉल, मैसेज, म्यूज़िक विज़ुअलाइज़ेशन या चार्जिंग के लिए प्लग इन करते हैं तो ये लाइट अप होते हैं। यह फोन को सबसे अलग बनाता है। दूसरी ओर, वनप्लस नॉर्ड 4 में फुल-मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है, जो इसे मजबूत और दुर्बल बनाता है।

Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: डिस्प्ले

Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4

---विज्ञापन---

वनप्लस नॉर्ड 4 में नथिंग फोन (2a) प्लस की 6.7-इंच स्क्रीन की तुलना में थोड़ी बड़ी 6.74-इंच स्क्रीन है। नथिंग फोन को कुछ हद तक गिरने/खरोंच से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है, जबकि नॉर्ड 4 में केवल पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। दोनों फोन पर 120Hz रिफ्रेश रेट है। वनप्लस नॉर्ड 4 में 2,150 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिलती है, जबकि फोन (2a) प्लस पर 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: परफॉर्मेंस

Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4

वनप्लस में जहां स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलता है, वहीं हाल ही में लॉन्च हुए नथिंग फोन (2a) प्लस में डाइमेंशन 7350 प्रो SoC मिलता है। क्वालकॉम चिपसेट ज्यादा पावरफुल है और यह बेंचमार्क स्कोर में भी आगे है। वनप्लस नॉर्ड 4 को AnTuTu बेंचमार्क में 1,169,622 स्कोर  मिले हैं जबकि हाल ही में लॉन्च हुए नथिंग फोन (2a) प्लस को उसी प्लेटफॉर्म पर केवल 771,491 अंक मिले हैं। इस हिसाब से OnePlus में आपको ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी।

ये भी पढ़ें : न गर्मी में होगा ब्लास्ट, न गिरने से टूटेगा; पानी में भी चलेगा मस्त; आज आ रहा है Motorola का मिलिट्री ग्रेड फोन

Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: कैमरे

https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2024/08/6-2.jpg

कैमरों के मामले में नथिंग फोन (2a) ज्यादा बेहतर लग सकता है। हालांकि हमें दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, लेकिन नॉर्ड 4 में OIS के साथ Sony LYT-600 सेंसर है, जबकि फोन (2a) प्लस में OIS और EIS के साथ Samsung GN9 सेंसर है। Nord 4 पर 8MP शूटर की जगह Phone (2a) Plus पर 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।

Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: बैटरी

https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2024/08/6-2.jpg

Nord 4 पर 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जबकि Nothing Phone (2a) Plus में 5000mAh की बैटरी है। Nothing Phone (2a) Plus पर 50W की तुलना में Nord 4 पर हमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जहां OnePlus फोन को 20-100 परसेंट चार्ज होने में सिर्फ 24 मिनट लगे, वहीं Phone (2a) Plus को लगभग 51 मिनट लगे।

तो अब कौन-सा खरीदें?

भारत में नथिंग फोन (2a) प्लस और वनप्लस नॉर्ड 4 दोनों की कीमत 30,000 रुपये से कम है। इस सेगमेंट में, वनप्लस नॉर्ड 4 एक बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग स्पीड, फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस देता है। ये वनप्लस को इस सेगमेंट में एक जबरदस्त फोन बनाता है। हालांकि, नथिंग एक अनोखे डिजाइन के साथ आता है। अगर आपको एक अलग डिजाइन चाहिए तो आप नथिंग के साथ जा सकते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 01, 2024 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें