---विज्ञापन---

गैजेट्स

JBL Tune Beam 2 Review: लाजवाब साउंड के साथ 48 घंटे का बैटरी लाइफ, JBL के ये ट्रू वायरलेस ईयरबड्स कितने दमदार? जानें

JBL Tune Beam 2 का डिजाइन स्पोर्टी है। यह कर्वी डिजाइन से लैस है। क्वालिटी के मामले में ये बेहद प्रीमियम है। वजन में ये हल्के हैं। JBL Tune Beam 2 डिजाइन और फीचर्स के मामले में तो काफी बेहतर हैं। ये स्पैटियल साउंड प्रदान करेगा ताकि एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस का आनंद ले सकें।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 26, 2025 00:03

JBL Tune Beam 2: अपने दमदार साउंड वाले ऑडियो डिवाइस के लिए पॉपुलर JBL ने हाल ही में भारत में वायरलेस इयरफ़ोन की Tune 2 सीरीज़ पेश है। इस सीरीज़ में Tune Beam 2 सबसे आगे है, जो एक ट्रू वायरलेस ईयरबड्स है जिसमें अडैप्टिव नॉइज़ कैंसलिंग और स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलता है। अगर आप Tune Beam 2 ईयरबड्स को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि इनका साउंड कैसा है और कॉल के दौरान आवाज़ कैसी रहती है। क्या यह वाकई खरीदने लायक है या नहीं ? आइये जानते हैं।

---विज्ञापन---

डिजाइन, फीचर्स और साउंड

JBL Tune Beam 2 का डिजाइन स्पोर्टी है। यह कर्वी डिजाइन से लैस है। क्वालिटी के मामले में ये बेहद प्रीमियम है। वजन में ये हल्के हैं। JBL Tune Beam 2 डिजाइन और फीचर्स के मामले में तो काफी बेहतर हैं। ये स्पैटियल साउंड प्रदान करेगा ताकि एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस का आनंद ले सकें। इसमें हैवी बास और बीट्स काफी बैलेंस्ड में रहते हैं। म्यूजिक लवर्स को ये काफी पसंद आने वाले हैं। इसके अलावा गेमिंग के दौरान भी ये बड्स बेहतर इफ़ेक्ट ऑफर करते हैं।

आप अपने हेडफोन की आवाज को भी JBL हेडफोन ऐप की जरिए पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं। ऐप से, यूजर एम्बिएंट अवेयर/टॉक थ्रू जैसी फीचर्स का विकल्प चुन सकते हैं ताकि वे कॉल पर कितना सुनना चाहते हैं, नेचर की आवाजों को सुनने के लिए रिलैक्स मोड और वॉयस अवेयर जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं। इसमें 6 Mics  लागे हैं जिसकी वजह से कॉल के दौरान सामने वाले की आवाज़ काफी क्लियर और स्पष्ट रहती है।

---विज्ञापन---

शानदार  बैटरी लाइफ

JBL Tune Beam 2 मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी की मदद से फास्ट पेयरिंग और MS स्विफ्ट पेयर को भी सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद 48 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करेगी। कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है। JBL Tune Beam 2 TWS की कीमत 5,999 है। डिजाइन से लेकर फीचर्स और कीमत के मामले में ये वाकई वैल्यू फॉर मनी है…और सबसे खास बात इनका साउंड इम्प्रेस करता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge First Impression: सैमसंग के सबसे पतले स्मार्टफोन ने किया इम्प्रेस! जानें कीमत

First published on: May 17, 2025 02:25 PM

संबंधित खबरें