---विज्ञापन---

iQOO Pad जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

iQOO Pad Launch Date: जल्द ही IQOO अपना नया स्मार्टफोन आईक्यूओओ निओ 8 (iQOO Neo 8) लॉन्च करने वाला है। साथ ही कंपनी 23 मई को ग्राहकों के लिए अपना पहला Android टैबलेट iQoo Pad भी लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि IQOO Pad में स्पीड और मल्टीटास्किंग […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 21, 2023 13:44
Share :

iQOO Pad Launch Date: जल्द ही IQOO अपना नया स्मार्टफोन आईक्यूओओ निओ 8 (iQOO Neo 8) लॉन्च करने वाला है। साथ ही कंपनी 23 मई को ग्राहकों के लिए अपना पहला Android टैबलेट iQoo Pad भी लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि IQOO Pad में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए कौन सा प्रोसेसर मिलने वाला है।

iQOO Pad के स्पेसिफिकेशन्स

MediaTek Dimensity 9000 Plus प्रोसेसर के साथ आने वाले इस iQoo ब्रांड पैड में ग्राफिक्स के लिए Mali G710 MC10 GPU का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी द्वारा साझा किए गए एक अन्य टीज़र से इस आगामी टैबलेट के डिस्प्ले विवरण की भी पुष्टि की गई है। इस पैड में 12 इंच का डिस्प्ले, 2.8K रेजोल्यूशन, 144 Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। IQOO Pad में ग्राहकों को LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट भी मिलेगा।

---विज्ञापन---

कुछ समय पहले आईक्यूओओ पैड को चीनी ई-कॉमर्स पोर्टल JD पर देखा गया था। लिस्टिंग से पता चला था कि इस टैब को 8GB+128GB वेरिएंट, 8GB+256GB वेरिएंट, 12GB+256GB वेरिएंट और 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

iQOO पैड में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो इस टैबलेट में 10000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जा सकती है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 के साथ आएगा। इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।

---विज्ञापन---

डिजाइन की बात करें तो IQOO ब्रांड के इस पहले Android टैबलेट में आपको फ्लैट एज डिजाइन और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। हालांकि, अभी तक iQOO पैड की भारत में लॉन्च होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 21, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें