---विज्ञापन---

iQOO Neo 7 Pro होगा जल्द भारत में लॉन्च, जान लें कीमत से लेकर सबकुछ…

iQOO Neo 7 Pro Launch Date in India: आगामी महीना कई नए स्मार्टफोन के साथ हो सकता है। जून में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन (Upcoming Smartphone in June) लॉन्च होने की तैयारी में है। इनमें से एक आईक्यूओओ का नया फोन नियो 7 प्रो भी है। कथित तौर पर फोन के आने की पुष्टी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 29, 2023 16:07
Share :
iqoo neo 7 pro price, iqoo neo 6, iqoo neo 6 pro, iqoo neo 7 price, iqoo neo 7 processor, iqoo neo 7 pro price in india, iqoo z 7, iqoo neo 7 flipkart,

iQOO Neo 7 Pro Launch Date in India: आगामी महीना कई नए स्मार्टफोन के साथ हो सकता है। जून में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन (Upcoming Smartphone in June) लॉन्च होने की तैयारी में है। इनमें से एक आईक्यूओओ का नया फोन नियो 7 प्रो भी है। कथित तौर पर फोन के आने की पुष्टी जून के लिए की गई है।

आईक्यूओओ नियो 7 प्रो के लिए कई लीक डिटेल्स पहले से सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में आक्यूओओ का नया स्मार्टफोन जून के अंत तक आ सकता है। आईक्यूओओ नियो 7 प्रो 5जी सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है। आइए आईक्यूओओ नियो 7 प्रो के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Realme Narzo N55 को सस्ते में खरीदने का मौका! जल्दी जान लें ऑफर्स

iQOO Neo 7 Pro Price in India (Expected)

बात करें सबसे पहले कीमत की तो आईक्यूओओ नियो 7 प्रो को 40 हजार रुपये में भारत में पेश किया जाा सकता है। भारत में इसे आईक्यूओओ नियो 7 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है, जो भारत में 29,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। ऐसे में इसके प्रो वर्जन के लिए कीमत 39,999 रुपये हो सकती है। फोन को अमेजन के माध्यम से बेचा जाएगा।

---विज्ञापन---

iQoo Neo 7 Pro Specifications (Leaked)

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईक्यूओओ नियो 7 प्रो के बारे में ये डिटेल्स भी पहले ही लीक हो चुकी है। लीक के मुताबिक आईक्यूओओ नियो 7 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट का 6.78-इंच FHD+ सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले होगा।

ये भी पढ़ेंः Motorola Razr 40 Series: आ रहा है धांसू फोल्डेबल फोन, फीचर्स जानकर कहेंगे- अरे वाह!

फोन में एक फ्लैगशिप चिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर मिलेगा। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बैटरी मिलेगी। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। फोन के बॉक्स के साथ 120W फास्ट चार्जर मिल सकता है।

कैमरे की बात करें फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल को होगा। इसमें कैमरे में Samsung GN5 सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, फोन के बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 28, 2023 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें