---विज्ञापन---

गैजेट्स

2025 में iPhone खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो पैसे हो जाएंगे बर्बाद!

iPhone Buying Guide 2025: अगर आप भी 2025 में iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले ये बातें जरूर जान लें। कौन-सा आईफोन खरीदने से आपको बचना चाहिए और कौन-सा मॉडल वैल्यू फॉर मनी है? चलिए जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 23, 2025 12:15
iPhone Buying Guide 2025

iPhone Buying Guide 2025: भारत में iPhone की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन सही iPhone सेलेक्ट करना कई लोगों के लिए अब भी एक मुश्किल बनता जा रहा है। पिछले साल दिवाली पर कई लोगों ने पुराने iPhone मॉडल्स जैसे iPhone 11 खरीदे, जो शायद उनके लिए सही ऑप्शन नहीं थे। अगर आप 2025 में iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये बातें अभी जान लें नहीं तो आपके पैसे बर्बाद हो जाएंगे। ऐसे में कौन-कौन से मॉडल आपको खरीदने से बचना चाहिए। आइये इसके बारे में भी जानें…

iPhone अपडेट्स और सॉफ्टवेयर सपोर्ट

एप्पल के iPhones को लंबे टाइम तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते हैं, जो एंड्रॉयड की तुलना में काफी ज्यादा अच्छा है। जहां एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 4-5 साल के अपडेट्स आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ iPhone पहले से ही लंबे टाइम तक अपडेट्स देने के लिए जाने जाते हैं। iOS 18 पहले ही कई पुराने मॉडल्स में अपडेट हो चुका है, जो इसे एक फ्यूचर प्रूफ फोन बना देता है।

---विज्ञापन---

2025 में कौन-सा iPhone खरीदना सही?

ऐसे में अगर आप लेटेस्ट और बेस्ट iPhone चाहते हैं, तो iPhone 15 और iPhone 16 को प्रायोरिटी दें। हालांकि अगर आपका बजट 60 हजार रुपये से कम है, तो पुराने मॉडल्स को डील्स और ऑफर्स में खरीदना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Amazon पर सिर्फ 24,990 रुपये में मिल रहा है Split AC, चेक करें तीन शानदार Deals!

---विज्ञापन---

अभी iPhone 11, iPhone 13 या iPhone 14 खरीदना सही?

कई यूट्यूबर्स का कहना है कि 2025 में iPhone 11, iPhone 13 और iPhone 14 खरीदने से बचना चाहिए। iPhone 11 तो काफी ज्यादा पुराना हो चुका है और कई फीचर्स में पिछड़ गया है। iPhone 13 और iPhone 14 में लाइटनिंग पोर्ट और 4GB रैम जैसे फीचर्स भविष्य में समस्या खड़ी कर सकती हैं। अगर आपको iPhone खरीदना ही है, तो iPhone 15 या iPhone 16 खरीदना बेहतर होगा।

iPhone SE खरीदना सही?

यही नहीं पुराने iPhone SE मॉडल्स अब अपग्रेडेड डिवाइसेज के मुकाबले काफी पीछे रह गए हैं। अगर आप iPhone SE खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसे अवॉइड करना ही सही होगा। हालांकि, iPhone 16E खरीदना इस वक्त iPhone 13 और iPhone 14 के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 23, 2025 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें