---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 16 की कीमत पर 9,901 रुपये की छूट; यहां मिल रहे हैं धमाकेदार Offers

Apple iPhone 16 Price Discounts: आईफोन 16 को खरीदने का सोच रहे हैं तो एक अच्छा मौका है। इसकी कीमत पर सीधा 9,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, आइए आईफोन 16 पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 6, 2025 11:54
iPhone 16 price is discounted by Rs 9901 Amazing offers are available flipkart sasa lele sale
सस्ता आईफोन 16

Apple iPhone 16 Price Discounts on Flipkart Sale: पिछले कुछ सालों से दिग्गज फोन निर्माता कंपनी एप्पल, अपने लेटेस्ट मॉडल को हर साल लॉन्च करता है। इस बार आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होने के लिए तैयार है और इससे पहले ही डिवाइस की कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो रही हैं। एप्पल लवर्स को आईफोन 17 का बेसब्री से इंतजार है जबकि, कुछ ऐसे भी ग्राहक हैं जो वर्तमान में एप्पल के लेटेस्ट आईफोन सीरीज के सस्ते होने का इंतजार कर रहे हैं। आईफोन 16 की कीमत कम होने का इंतजार कई लोगों को है, लेकिन आईफोन 17 के पेश होने से पहले ही कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है।

iPhone 17 के लॉन्च होने से पहले सस्ता हुआ आईफोन 16

एप्पल की ओर से आईफोन 16 को सस्ता नहीं किया गया है बल्कि प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आईफोन 16 सस्ता हुआ है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर एक सेल शुरू हुई है और इस दौरान आईफोन 16 पर विभिन्न ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिससे फोन असल कीमत से कम दाम में खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

Flipkart Sasa Lele Sale End Date

फ्लिपकार्ट पर चल रही सासा लेले सेल 1 मई 2025 से चल रही है जो 8 मई 2025 तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान फोन, लैपटॉप, टैब समेत अन्य प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां पर आईफोन 16 का 128 GB स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन छूट के साथ मिल रहा  है।

iPhone 16 की कीमत पर 9,901 रुपये की छूट

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट सासा लेले सेल के दौरान आईफोन 16 का 128 GB वेरिएंट छूट के साथ लिस्टेड है। इसकी कीमत 79,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट से आईफोन 16 को 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत पर सीधी 9,901 रुपये की छूट मिल रही है। अन्य ऑफर्स के जरिए आईफोन 16 की कीमत पर अधिक छूट हासिल कर सकते हैं।

आईफोन 16 पर बैंक ऑफर्स 

आईफोन 16 को खरीदने के लिए अगर आप Flipkart Axis Bank का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो 5% कैशबैक का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा आईफोन 16 को EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। हर महीने 2,461 रुपये की शुरुआती किस्त के साथ आईफोन 16 को खरीद सकते हैं।

iPhone 16 Exchange Offer

पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप आईफोन 16 की कीमत पर अधिक छूट प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसे अप्लाई करने के लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन्स भी हैं। आईफोन 16 पर 38,150 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप एक ऐसा फोन एक्सचेंज करते हैं जो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो और कंडीशन भी अच्छी हो तो एक्सचेंज छूट का लाभ मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Jio Recharge Plan: जियो का 336 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, 11 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT का फायदा

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 06, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें