iPhone 16 Camera and Chipset Details Leaked: एप्पल अपने दमदार आईफोन के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहा है। समय के साथ-साथ आईफोन यूजर्स की संख्याओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। हर साल की तरह इस साल भी कंपनी का नया मॉडल लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस साल आईफोन 15 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्च से पहले आईफोन 15 की कई जानकारी लीक हो चुकी है। जबकि, आईफोन 16 सीरीज भी पहले से लीक के जरिए सुर्खियों में आने लगा है।
जी हां, आईफोन 15 अभी लॉन्च हुआ नहीं कि इसके अगले मॉडल की जानकारी लीक होनी शुरू हो गई है। आईफोन 16 की डिटेल्स ऑनलाइन लीक से सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक की मानें तो आईफोन 16 सीरीज में कैमरे के साथ बड़ा अपडेट मिलेगा।
iPhone 16 Series की डिटेल्स लीक
ऑनलाइन लीक के अनुसार आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में कैमरे के साथ बड़ा अपडेट मिलेगा। इसमें एक सुपर टेलीफोटो पेरिस्कोपिक जूम कैमरा मिल सकता है। दावा किया जा रहा है कि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल में एक पेरिस्कोपिक कैमरा हो सकता है। जबकि, आईफोन 15 का नॉन प्रो मॉडल 48 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा के साथ हो सकता है।
यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा पर राहुल गांधी बोले- पीएम की चुप्पी, उनकी निष्क्रियता ने राज्य को अराजकता की ओर धकेला
iPhone 16 Pro Max में मिलेगा बड़ा कैमरा अपडेट
Weibo वेबसाइट पर आईफोन 16 प्रो मैक्स की डिटेल लीक हुई है। इसके अनुसार आईफोन 16 सीरीज टेलीफोटो पेरिस्कोपिक जूम कैमरे के साथ होगा, जिसमें सुपर जूम लेंस का फोकस लेंथ 300mm हो सकता है। जबकि, मौजूदा आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में फोकस लेंथ लगभग 77mm है। वहीं, अगर आईफोन 16 सीरीज में 300mm फोकल लेंथ का जूम लेंस होगा, तो ये एक काफी बड़ा बदलाव होने वाला है।
इसके अलावा आईफोन 16 प्रो मैक्स में आईफोन 14 प्रो सीरीज की तुलना में अधिक इंच का कैमरा भी मिल सकता है। बताया जा रहा है कि आईफोन 16 प्रो मैक्स में 1/1.14 इंच का कैमरा सेंसर होगा। जबकि, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 1/1.28 इंच का कैमरा सेंसर है। आईफोन 15 प्रो में5-6x ऑप्टिकल जूमिंग के साथ एक पेरिस्कोपिक कैमरा दिया जा सकता है।
iPhone 16 Pro Max में मिलेगा A17 Bionic चिपसेट
लीक से सामने आया है कि आईफोन 16 सीरीज में शामिल होने वाले प्रो मॉडल में A17 Bionic चिपसेट होगी। साथ इसका नॉन प्रो मॉडल 48 मेगापिक्सल वाइड कैमरे के साथ होगा। जबकि, आगामी आईफोन 15 सीरीज में शामिल होने वाले आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में A16 Bionic चिपसेट मिल सकती है।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें